Monday of Sawan : सावन का आखिरी सोमवार जानिए क्यों है खास

Monday of Sawan : सावन का आखिरी सोमवार जानिए क्यों है खास

Monday of Sawan : सावन का आखिरी सोमवार जानिए क्यों है खास

 

महाकालेश्वर भगवान की सावन-भादों माह में निकलने वाली सवारी के क्रम में सावन माह के चौथे सोमवार 08 अगस्त को सायं 04ः00 बजे सवारी नगर घुमने निकलेगी।

Monday of Sawan : सावन का आखिरी सोमवार जानिए क्यों है खास
Monday of Sawan : सावन का आखिरी सोमवार जानिए क्यों है खास

Also read  :Rajnandgaon News : कंवर समाज सामुदायिक एवं प्राथमिक शाला भवन का खुज्जी विधायक छन्नी चंदू साहू ने किया भूमिपूजन

श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक श्री गणेश कुमार धाकड़ ने बताया कि, भगवान श्री महाकाल बैलगाड़ी पर नंदी पर विराजमान होकर श्री पार्वती -महेश स्वरूप में अपने भक्तों को दर्शन देंगे।

पालकी में भगवान श्री महाकाल श्री चन्द्रमोलीश्वर स्वरूप में विराजित रहेंगे और हाथी पर श्री मनमहेश, गरूड रथ पर श्री शिव तांडव मूर्ति , नंदी रथ पर श्री पार्वती महेश जी के मुखारविंद विराजित होकर नगर भ्रमण पर निकलेंगे।

Also read  :https://jandhara24.com/news/110071/due-to-the-firing-in-raipur-there-was-a-stir-among-the-people/

भगवान श्री महाकाल की सोमवार  08 अगस्त को सवारी निकलने के पूर्व श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रांगन के सभामंडप में विधिवत भगवान श्री चन्द्रमोलेश्वर का पूजा होने के पश्चात अपनी प्रजा के हाल जानने के लिए नगर घुमने  निकलेंगे।

मंदिर के प्रारंभिक  द्वार पर सशस्त्र पुलिस बल के जवानों के द्वारा पालकी में विराजमान  भगवान श्री चन्द्रमोलेश्वर को सलामी देंगे।

उसके पश्चात परंपरागत रास्ते  से होते हुए सवारी क्षिप्रातट रामघाट पहुचेगी। जहॉ पर भगवान महाकाल का क्षिप्रा के जल से अभिषेक एवं पूजा अर्चना  की जाएगी ।

Monday of Sawan : सावन का आखिरी सोमवार जानिए क्यों है खास
Monday of Sawan : सावन का आखिरी सोमवार जानिए क्यों है खास

पुजा अर्चना  के बाद सवारी निर्धारति रास्तो  से होते हुए पुनः श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचेगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU