Mohla Manpur Ambagarh Chowki मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी के पत्रकारों ने की एसपी से चर्चा

Mohla Manpur Ambagarh Chowki

Mohla Manpur Ambagarh Chowki मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी के पत्रकारों ने की एसपी से चर्चा

Mohla Manpur Ambagarh Chowki अंबागढ़ चौकी ! 2 सितंबर को हुए नवगठित जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी के पत्रकारों ने पुलिस अधीक्षक से बैठक कर विशेष मुद्दों पर चर्चा की गई, जिसमें पदभार ग्रहण के बाद एसपी ने पहली बैठक में पत्रकारों से चर्चा कर कहा कि सबसे पहली और अहम प्राथमिकता में कानून व्यवस्था को बनाए रखना है. साथ ही अपराध नियंत्रण करने के अलावा नक्सवाद से निपटने को लेकर चर्चा की गई।

Mohla Manpur Ambagarh Chowki अस्तित्व में आए छत्तीसगढ़ के 29वे नए जिले मोहला मानपुर अम्बागढ़ चौकी के नए एसपी अक्षय कुमार ने पदभार ग्रहण करने के बाद पत्रकारों से चर्चा के दौरान उन्होंने जिले में बेहतर पुलिसिंग और कानून व्यवस्था बनाए रखने की बात कही है. साथ ही एसपी ने बताया कि वे 2018 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. इससे पहले नारायणपुर जिले जैसे नक्सल क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे चुके हैं.

Mohla Manpur Ambagarh Chowki हाल ही में उनका तबादला राजनांदगांव से विभाजित कर बनाये गए नए जिले मोहला-मानपुर,अम्बागढ़ चौकी में किया गया है. वहीं इस बारे में मीडिया से बात करते हुए एसपी अक्षय कुमार ने बताया कि बेहतर पुलिसिंग के लिए लोगों के बीच संवाद बेहद जरूरी है. बातचीत के माध्यम से हर समस्या का समाधान निकाला जा सकता है. एसपी अक्षय कुमार ने पुलिस कप्तान के नाते अपनी टीम में बेहतर अधिकारी और पुलिसिंग व्यवस्था रखने के लिए जिले को पहले समझने की बात कही है.

अक्षय कुमार ने कहा कि उनकी सबसे पहली और अहम प्राथमिकता में कानून व्यवस्था को बनाए रखना है. साथ ही अपराध नियंत्रण करने के अलावा नक्सवाद से निपटना है।
अक्षय कुमार, एसपी (मोहला मानपुर अम्बागढ़ चौकी)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU