(Modi government) जिला में विभिन्न समाज प्रमुखों से मिले डॉ. खिलावन साहू
(Modi government) सक्ती ! भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश महामंत्री एवं सक्ती विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक डॉ. खिलावन साहू ने लगातार दो दिन 15 एवं 16 जनवरी को रायगढ़ जिला के खरसिया विधानसभा के चपले मंडल , लैलुंगा विधानसभा के मंडल मुख्यालय लैलुंगा , धरमजयगढ़ विधानसभा के कोनपरा में लगातार दो विभिन्न जाति के समाज प्रमुखों एवं पिछडा वर्ग मोर्चा के पदाधिकारियों के साथ जनसंपर्क एवं बैठक किये।
(Modi government) भारतीय जनता पार्टी की केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की उपलब्धियों को बताया तथा राज्य की छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार की दोहरी आरक्षण नीति के बारे में भी अवगत कराया ।
इस मौके पर चपले मंडल अध्यक्ष रघु पटेल ,महामंत्री द्वय अर्जुन डनसेना, खेम साहू , संतोष साहू, कुबेर पटेल, गोविंद राम चौहान , मंडल अध्यक्ष रमेश पटनायक, महामंत्री बोध राम प्रधान, पूर्व मंडल अध्यक्ष हरिहर होता, राजपुर मंडल उपाध्यक्ष रमेश होता,दिनेश यादव, नरेश गुप्ता,अशोक गुप्ता,शांता साय,मंजु भगत, हरिहर कौशिक,तहसील साहू संघ के पूर्व अध्यक्ष गंगाधर साहू , तहसील अध्यक्ष दिलीप साहू , धोबा राम साहू, गौरीशंकर साहू आदि प्रमुख र रूप से उपस्थित रहे।