Modern india आधुनिक भारत में अंत्योदय के प्रणेता थे पंडित दीनदयाल उपाध्याय – पाणिग्राही

Modern india

Modern india शांतिनगर शक्तिकेंद्र के मदर टेरेसा वार्ड क्र. 26 में मनाई गई प. दीनदयाल उपाध्याय की जयंती

Modern india
Modern india आधुनिक भारत में अंत्योदय के प्रणेता थे पंडित दीनदयाल उपाध्याय – पाणिग्राही

Modern india जगदलपुर। आज शांतिनगर शक्तिकेंद्र के मदर टेरेसा वार्ड क्र. 26 में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती मनाई गई एवं वार्ड वासियों के साथ मोदी के मन की बात भी सुनाई गई।

https://jandhara24.com/news/114278/bjp-mission-2023-chhattisgarh-will-embark-on-a-new-pattern-regarding-election-preparations-bjp-know-bjp-initiative-campaign-launched/.
Modern india शांतिनगर शक्तिकेंद्र के मदर टेरेसा वार्ड क्र. 26 में मुख्य अतिथि नरेंद्र पाणिग्राही ने कहा कि प. दीनदयाल उपाध्याय का जन्म आज 25 सितम्बर 1916 को हुआ था। वे आधुनिक भारत में अंत्योदय एवं एकात्म मानववाद के प्रणेता रहे।

दीनदयाल देश की एकता और अखंडता के लिए सदैव समर्पित रहे । उनका मानना था कि राष्ट्र की निर्धनता और अशिक्षा को दूर किए बिना वास्तविक उन्नति संभव नहीं है । निर्धन और अशिक्षित लोगों की उन्नति के लिए उन्होने अंत्योदय की संकल्पना का सुझाव दिया। उनका कहना था “अनपढ़ और मैले कुचैले लोग हमारे नारायण हैं। हमे इनकी पूजा करनी है यह हमारा सामाजिक दायित्व और धर्म है।

Modern india
Modern india आधुनिक भारत में अंत्योदय के प्रणेता थे पंडित दीनदयाल उपाध्याय – पाणिग्राही

दीन दयाल का आर्थिक चिंतन भारत की तत्कालीन वास्तविकताओं पर आधारित था । वे मनुष्य से मनुष्य के बीच बनावटी संबंधो से संतुष्ट नहीं थे । उनका मानना था की एक तरफ शोषण, गरीबी, भुखमरी हो और दूसरी तरफ अर्थतन्त्र का एकाधिकार हो वहाँ मनुष्य का सम्पूर्ण विकास केवल छल है।

Modern india पाणिग्राही ने कहा कि पंडित दीन दयाल उपाध्याय ने अपने मौलिक चिंतन, श्रेष्ठ लेखन, पत्रकारिता, प्रभावशाली वक्ता, संगठनकर्ता और जन जुड़ाव के माध्यम से अपनी अंतिम साँसों तक भारत वर्ष की अतुलनीय सेवा की, उनके महान त्याग, संघर्ष और चिंतन के योगदान के लिए यह राष्ट्र सदैव उनका आभारी रहेगा। उनके सकल्प और बलिदान के प्रति कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से यही सबसे बड़ी श्रद्धांजलि होगी।

Municipality Kharsia नगर पालिका खरसिया में नियमितीकरण की प्रक्रिया शुरू
Modern india इस अवसर पर परेश ताटी, मालती सिंह, योगेश मिश्रा, राजकुमार सिंह, चंद्रभान सिंह, हरि शंकर सिंह, अरुण शर्मा, आर्यन यादव , सन्नी राहत,प्रिंस यादव, प्रतीक यादव, राकेश यादव एवं शक्ति केंद्र एवं बूथ के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU