MLA did public relations बॉर्डर के दर्जन भर गावों में विधायक ने किया जनसंपर्क

MLA did public relations

MLA did public relations वनांचल में केक काट कर मनाया मोहन मरकाम का जन्मदिन

MLA did public relations
MLA did public relations बॉर्डर के दर्जन भर गावों में विधायक ने किया जनसंपर्क

MLA did public relations राजनांदगांव। बीते गुरूवार खुज्जी विधायक  छन्नी चंदू साहू ने छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र बार्डर के दर्जन भर गांवों में सघन जनसंपर्क किया और नक्सल प्रभावित गावों में चौपाल लगा कर आम जनता की समस्याएं भी सुनीं।

Bhupesh Sarkar भाजपा नेताओं की छवि धूमिल करने का प्रयास कर रही भूपेश सरकार-राजेश श्यामकर

MLA did public relations बहुत सी शिकायतों व समस्याओं का त्वरित निराकरण करते हुए छन्नी चंदू साहू ने ग्रामीणों की मांग पर विकास के लिये विधायक निधी से तीस लाख की सौगात भी दी। जनसंपर्क के दौरान विधायक श्रीमती छन्नी चंदू साहू महाराष्ट्र सीमा से लगे ग्राम मक्के, केसोखैरी, कुसूमकसा, महाराडीह हज्जूटोला, तिरपमेटा, लाताकोडो, रंगकठेरा, कहाडकसा, शांतिनगर, डोगरगांव, हांडीटोला सहित अन्य जगहों का दौरा किया।

MLA did public relations औचक दौरे के दौरान छन्नी चंदू साहू ने ग्राम मक्के के कन्या आश्रम शाला का निरीक्षण भी किया, जहां अधीक्षिका के ना होने की जानकारी मिलने पर जल्द से जल्द उस पद को भरे जाने का आश्वाशन भी दिया।

MLA did public relations गौरतलब है कि गुरूवार को ही छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम का जन्मदिन भी था। इस अवसर पर क्षेत्र के सघन दौरे के बीच ही विधायक श्रीमती छन्नी चंदू साहू ने वनांचल के ग्राम तिरपेमेटा में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के संग केक काटा व मोहन मरकाम के सुदीर्घ जीवन की कामना की।

MLA did public relations
MLA did public relations बॉर्डर के दर्जन भर गावों में विधायक ने किया जनसंपर्क

https://jandhara24.com/news/114278/bjp-mission-2023-chhattisgarh-will-embark-on-a-new-pattern-regarding-election-preparations-bjp-know-bjp-initiative-campaign-launched/.

इस दौरान उनके साथ प्रमुख रूप से विधायक प्रतिनिधि छोटे लाल कटेगा, ललित मंडावी, भारत हारमे, हीरा सिंह हारमें, भैयालाल कुंजाम, सरपंच कन्हैयालाल नेताम, धार सिंह हारमे, चतुर सिंह हारमे, लाल बहादुर ताराम, नरसिंह कचलामे, झुमुक लाल वरचो, कुमार कचलामे, चरण सिंह हारमे, मेहर दास हारमे, महेश कुमार हारमे सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU