MLA Chaturi Nand Saraipali : गौरव पथ में भ्रष्टाचार, अघोषित बिजली कटौती, अमृत मिशन में लेट लतीफी को लेकर भूख हड़ताल में बैठी विधायक चातुरी नंद

MLA Chaturi Nand Saraipali :

दिलीप गुप्ता

 

MLA Chaturi Nand Saraipali :  15 दिन में समस्याओं का निराकरण नहीं होने पर करेंगी अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल

 कोटवारी जमीन बिक्री पर भी कार्यवाही की मांग की गई 

 

 

MLA Chaturi Nand Saraipali :  सरायपाली : विधायक चातुरी नंद सरायपाली नगर में निर्माणाधीन गौरव पथ निर्माण में की जा रहे गुणवत्ताहीन कार्य, क्षेत्र में हो रही अघोषित बिजली कटौती और अमृत जल जीवन मिशन के कार्य में हो रही लेट लतीफी से आक्रोशित होकर उप पंजीयक कार्यालय के समक्ष अपने समर्थकों व नागरिकजनो के साथ एक दिवसीय भूख हड़ताल किया गया । वही इस संबंध में एसडीएम को ज्ञापन भी सौपते हुवे 15 दिनों के अंदर समस्याओं का निराकरण नही किया गया तो अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल किये जाने की चेतावनी दी गई ।

विधायक चातुरी नंद आमरण अनशन में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार में 41 करोड़ रुपए से स्वीकृत ये गौरव पथ आज भ्रष्टाचार पथ बन गया है। ठेकेदार व नगर पालिका के अधिकारियों के मनमानी से पूरा शहर हलाकान व परेशान है। निर्माणाधीन गौरव पथ में ठेकेदार द्वारा नगर पालिका के अधिकारियों के साथ मिलीभगत कर भारी अनियमितता बरती जा रही है, नाली नहीं ढकने से राहगीर और नगरवासी आए दिन दुर्घटना के शिकार हो रहैं है। गौरव पथ के डिवाइडर की ऊंचाई कम करके जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है तो वही जगह जगह क्रासिंग बनाकर व क्रासिंग की चौड़ाई खतरनाक व अनावश्यक रूप से निर्माण किये जाने से सुगम व सुरक्षित यातायात व्यवस्था के उद्देश्य को लेकर स्वीकृत कराए गए गौरव पथ योजना को असुरक्षित व दुर्घटनाओं की आशंका युक्त बनाया जा रग है ।

MLA Chaturi Nand Saraipali :  विधायक नंद ने क्षेत्र में हो रही अघोषित बिजली कटौती को लेकर बिजली विभाग के अधिकारियों को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि मोहनमुड़ा, मोहदा समेत कई गांवों में 8 से 10 दिनों से बिजली बंद है लेकिन बिजली विभाग के अधिकारी नींद में सोए हुए है।

उन्होंने कहा कि इसी क्षेत्र की पेयजल संकट को दूर करने कांग्रेस शासनकाल में अमृत जल जीवन मिशन के तहत 126 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी गई है परंतु अब तक काम शुरू नहीं हो पा रहा है जिससे आमजन परेशान है।
वही शासन द्वारा कोटवारों को जीवन यापन के लिए कोटवारी भूमि शासन की ओर से दी गई थी जूस कुछ रसूखदार लोगो को अवैधानिक तरीके से विक्रय किया गया है । शासन द्वारा इन सभी भूमि को शीघ्र कार्यवाही किये जाने का आदेश पारित किया गया है यदि इस पर कार्यवाही किये जाने की मांग की गई ।

MLA Chaturi Nand Saraipali : कार्यक्रम को वरिष्ठ कांग्रेस नेता विश्वनाथ नायक, कांग्रेस सेवा दल के अध्यक्ष लीला कांत पटेल, आदिवासी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मोहन लाल भोई, जिला महामंत्री जयंत चौधरी, सरायपाली ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पुष्पेंद्र पटेल, शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आर एन आदित्य, भंवरपुर ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जितेंद्र सिदार, कांग्रेस प्रदेश सचिव दीपांजलि बारीक, रिमजी सरपंच साधराम पटेल, अरजुंडा सरपंच चित्रसेन बीसी, गोपाल अग्रवाल, शंभू चौहान, पिंगल गार्डिया, शुरू पाणिग्रही, पार्षद सुरेश भोई, मोहम्मद शाहिद, युवा कांग्रेस शहर अध्यक्ष भरत मेश्राम, एनएसयूआई अध्यक्ष भीष्म पटेल, दीपक साहू, पंकज पटेल, पूजा तिवारी, हेमा श्रीवास, तन्मय पंडा, रमेश पटेल, घसिया सिदार, पदमलोचन पटेल, महेंद्र वैष्णव, श्रवण पटेल, संतलाल बारीक, फिरोज खान, श्रीराम मानिकपुरी, तिरिथ बाई मानिकपुरी, क्षमानिधि साहू,, सत्या भोई, नरेंद्र साहू, रामदयाल पटेल, प्रभात पटेल, मनोज पटेल, नीलांबर सोनी,  प्रमोद ग्वाल, परशु चौहान, कमला साहू, बबलू पटेल, मोहसिन मेमन, करण पटेल, भोजराम साहू, नसीब खान, आरिफ अली पिंकी, केशव अग्रवाल,रोशन नाग एनएसयूआई प्रदेश सह संयोजक जयंत यादव,  दुष्यंत साहू, विभीषण चौहान समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Jashpur Big News : कमिश्नर सरगुजा की उपस्थिति में कार्यशाला हुई आयोजित, नए कानून के संबंध में हुई चर्चा,ठग को अब 420 नहीं, 316 से जानेंगे,हत्या के आरोपी को 302 में नहीं अब 101 के तहत जेल भेजा जायेगा

विधायक चातुरी नंद के इस हड़ताल को चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स के प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल द्वारा समर्थन दिया गया ।

कार्यक्रम का संचालन संतलाल भोई द्वारा किया गया ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU