You are currently viewing Agriculture कृषि उपज मंडी समिति नवनियुक्त पदाधिकारियों के पदभार ग्रहण कार्यक्रम में विधायक आशीष छाबड़ा हुए शामिल 
Agriculture कृषि उपज मंडी समिति नवनियुक्त पदाधिकारियों के पदभार ग्रहण कार्यक्रम में विधायक आशीष छाबड़ा हुए शामिल 

Agriculture कृषि उपज मंडी समिति नवनियुक्त पदाधिकारियों के पदभार ग्रहण कार्यक्रम में विधायक आशीष छाबड़ा हुए शामिल 

Agricultureजिम्मेदारी से कार्य करने का भरोसा दिलाया

Agriculture बेमेतरा!  विधायक आशीष छाबड़ा ने नवनियुक्त पदाधिकारियों काे पदभार ग्रहण कराया,इस दौरान नए पदाधिकारियों ने पूरी जिम्मेदारी से कार्य करने का भरोसा दिलाया है।

ALSO READ : Member क्षेत्रीय रेल्वे उपभोक्ता सलाहकार समिति के सदस्य बने (बंटी) अरुण छाबड़ा

Agriculture इस अवसर पर बोलते हुए विधायक आशीष छाबड़ा ने कहा कि प्रदेश के कृषि मंत्री तथा बेमेतरा जिले के गौरव रविंद्र चौबे जी ने आप सभी को यह महती जिम्मेदारी सौंपी है Agriculture बेमेतरा जिला कृषि प्रधान है कृषकों को बहुत सी समस्याएं कृषि कार्य में आती रहती है मैं आप सभी से इस बात की आशा करता हूं कि आप सभी कृषकों के हित में निरंतर कार्य करते रहेंगे इस अवसर पर बंसी पटेल अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी बेमेतरा, पुन्नी लाल पटेल नवनियुक्त अध्यक्ष मंडी, दयासिंह वर्मा सदस्य,प्रीतेश गिलड़ा सदस्य,ईश्वरी साहू सदस्य,शिव बंजारे सदस्य, कामता गायकवाड सदस्य, दिनेश वर्मा अध्यक्ष जनपद पंचायत साजा,मंगत साहू विधायक प्रतिनिधि,मनोज शर्मा सभापति,श्रीमती शशिप्रभा गायकवाड़ सदस्य जिला पंचायत बेमेतरा, सुशीला जोशी सदस्य जिला पंचायत बेमेतरा,राजेंद्र तिवारी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसगण रहे उपस्थित !

ALSO READ : https://jandhara24.com/news/105709/231-battalion-of-crpf-organized-tree-plantation-program-and-learned-this/

विधायक आशीष छाबड़ा ने नवनियुक्त पदाधिकारियों काे पदभार ग्रहण कराया,इस दौरान नए पदाधिकारियों ने पूरी जिम्मेदारी से कार्य करने का भरोसा दिलाया है।

इस अवसर पर बोलते हुए विधायक आशीष छाबड़ा ने कहा कि प्रदेश के कृषि मंत्री तथा बेमेतरा जिले के गौरव रविंद्र चौबे जी ने आप सभी को यह महती जिम्मेदारी सौंपी है !

बेमेतरा जिला कृषि प्रधान है कृषकों को बहुत सी समस्याएं कृषि कार्य में आती रहती है मैं आप सभी से इस बात की आशा करता हूं कि आप सभी कृषकों के हित में निरंतर कार्य करते रहेंगे !

 

इस अवसर पर बंसी पटेल अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी बेमेतरा, पुन्नी लाल पटेल नवनियुक्त अध्यक्ष मंडी, दयासिंह वर्मा सदस्य,प्रीतेश गिलड़ा सदस्य,ईश्वरी साहू सदस्य,शिव बंजारे सदस्य, कामता गायकवाड सदस्य, दिनेश वर्मा अध्यक्ष जनपद पंचायत साजा,मंगत साहू विधायक प्रतिनिधि,मनोज शर्मा सभापति, शशिप्रभा गायकवाड़ सदस्य जिला पंचायत बेमेतरा, सुशीला जोशी सदस्य जिला पंचायत बेमेतरा,राजेंद्र तिवारी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसगण रहे उपस्थित !

Leave a Reply