Mizoram Blast in petrol tanker : बीच सड़क पर आग का गोला बना पेट्रोल टैंकर, 11 लोगों की दर्दनाक मौत
Mizoram Blast in petrol tanker : मिजोरम। बीच सड़क पर टैंक लॉरी के पास लाइटर जलाते एक व्यक्ति को पकड़ा गया। उसने 2 नवंबर को अपना अपराध स्वीकार करते हुए कहा कि यह अनजाने में किया गया था। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

Mizoram Blast in petrol tanker : प्राप्त जानकारी के अनुसार, 22,000 लीटर पेट्रोल ले जा रहे एक टैंकर लॉरी के तुइरियाल हवाई क्षेत्र के पास दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के बाद आग लगने की घटना में कुल 11 लोगों की मौत हो गई
Also read :https://jandhara24.com/news/126176/national-press-day-2022-challenges-before-modern-media/
और लोग टैंकर से गिरे पेट्रोल को इकट्ठा करने के लिए एकत्र हो गए. : मिजोरम पुलिस
