Mitanin Day : पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल ने, मितानिन दिवस पर मितानिन बहनों का सम्मान किए

Mitanin Day : पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल ने, मितानिन दिवस पर मितानिन बहनों का सम्मान किए

Mitanin Day : पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल ने, मितानिन दिवस पर मितानिन बहनों का सम्मान किए

भुवनेश्वर प्रसाद साहू

कसडोल समाचार
Mitanin Day : आज नगर भवन पलारी में मितानिन दिवस के अवसर पर मितानिन बहनों का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया।

IND vs NZ 3rd ODI Today : 55 रन के स्कोर पर दोनों भारतीय ओपनर पवेलियन लौटे, श्रेयस और पंत क्रीज पर

Mitanin Day : कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता गौरीशंकर अग्रवाल उपस्थित थे ।

उन्होंने उपस्थित मितानिन बहनों को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए मितानिन बहनों का योगदान सराहनीय रहा है ।

गर्भवती माताओं का डिलीवरी करवाने, नवजात शिशु का टीकाकरण सहित अनेक चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के प्रति मितानिन बहनों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।

कार्यक्रम को कसडोल विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी सुरेंद्र पाटनी, वरिष्ठ भाजपा नेता योगेश चंद्राकर, नगर पंचायत पलारी के अध्यक्ष यशवर्धन वर्मा, महिला मोर्चा के मंडल अध्यक्ष संतोषी मानिकपुरी ने भी संबोधित किया ।

https://jandhara24.com/news/129248/bollywood-actress-raveena-tandon/

उन्होंने सर्वप्रथम पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का विधिवत रूप से शुभारंभ किये।
कार्यक्रम के मध्य में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल के कहने पर नगर पंचायत पलारी के

अध्यक्ष यशवर्धन वर्मा ने नगर पंचायत पलारी में मितानिन भवन बनवाने हेतु 25 डिसमिल जमीन उपलब्ध कराने एवं भवन निर्माण हेतु ₹ 20 लाख देने की घोषणा की, जिसका सभी मितानिनों ने करतल ध्वनि से स्वागत किए ।

आज के इस कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता विपिन बिहारी वर्मा, नगर पंचायत पलारी के अध्यक्ष यशवर्धन वर्मा, कसडोल विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी सुरेंद्र पाटनी, दुर्गा महेश्वर, ओम प्रकाश चंद्रवंशी , शंभू सिंह

डहरिया , मंडल अध्यक्ष नंद कुमार वर्मा , महिला मोर्चा के मंडल अध्यक्ष संतोषी मानिकपुरी , नुलेश्वरी बंजारे , मंजू वर्मा, तुकेश्वरी वर्मा , माया वर्मा, लक्ष्मी साहू , चंद्रावली बंजारे , लक्ष्मी टंडन , किरण वर्मा ,

दमयंती साहू , फाल्गुनी मिश्रा , सुशीला साहू , राजेन बांधे,रेशमी साहू, शशि वर्मा,सावित्री डहरिया, ईश्वरी साहू,नेमेश्वरी साहू,रोहणी वर्मा,मीना चौहान, ललिता साहू,सरोज वर्मा,सावित्री साहू , तुलसी पुरैना सहित भारी संख्या में मितानिन बहने उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU