You are currently viewing Big Breaking – Missing : 24 घंटे से लापता है 6 साल का मासूम, फोटो हाथ में लिए ढूंढ रहे परिजन… पुलिस ने दर्ज किया अपहरण का केस
Missing : 24 घंटे से लापता है 6 साल का मासूम, फोटो हाथ में लिए ढूंढ रहे परिजन… पुलिस ने दर्ज किया अपहरण का केस

Big Breaking – Missing : 24 घंटे से लापता है 6 साल का मासूम, फोटो हाथ में लिए ढूंढ रहे परिजन… पुलिस ने दर्ज किया अपहरण का केस

रमेश गुप्ता

Missing : अपराध दर्ज कर बच्चे की तलाश शुरू

Missing :
Missing : 24 घंटे से लापता है 6 साल का मासूम, फोटो हाथ में लिए ढूंढ रहे परिजन… पुलिस ने दर्ज किया अपहरण का केस

Missing : भिलाई। छावनी थाना क्षेत्र में एक मासूम के लापता होने का मामला सामने आया है। 6 साल का मासूम रविवार शाम से लापता है। पहले तो घर वालों ने मासूम की तलाश आसपास की लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया।

Missing : इसके बाद सोमवार की सुबह बच्चे की मां ने छावनी थाने पहुंच कर बच्चे के लापता होने की जानकारी दी। छावनी पुलिस ने धारा 363 के तहत अपराध दर्ज कर बच्चे की तलाश शुरू कर दी है।

Missing : मिली जानकारी के अनुसार कैंप 2 बैकुंठधाम निवासी रोहित आनंद व रजनी आनंद का 6 साल का बेटा यश आनंद रविवार शाम 6 बजे से लापता है। काफी देर तक बच्चे के घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने बच्चे की तलाश की। लेकिन कहीं नहीं मिला। रविवार को रात भर बच्चे की तलाश की गई।

Missing : इस दौरान दोस्त, परिचित व रिश्तेदारों के यहां पता लगाया गया लेकिन कहीं भी मासूम का पता नहीं चला। बच्चे की मां रजनी आनंद सोमवार को दिन भर बच्चे की फोटो हाथ में लिए बच्चे की तलाश करते रहे। रजनी ने बताया कि वह कैटरीन में खाना बनाने का काम करती है l

अपहरण की आशंका

Missing :  लगातार खोजबीन के बाद भी मासूम का कुछ पता नहीं चलने पर परिजनों ने बच्चे की शिकायत थाने में दर्ज कराई। सोमवार को सुबह छावनी पुलिस ने इस मामले में धारा 363 के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू की है।

also read : Breaking : Swadesh News Channel- मुख्यमंत्री करेंगे स्वदेश न्यूज़ चैनल की ऑफिशियल लॉन्चिंग,योजनाओं पर होगी बातचीत

Missing : सोमवार को घर के आसपास पुलिस ने तलाश की और फोटो जारी कर अपील भी की है। छावनी पुलिस ने बताया कि 6 साल का यश अपना नाम बता सकता है। उसने नीले रंग की GB शर्ट पहनी हुई है। छावनी पुलिस ने बच्चे के संबंध में जानकारी मिलने में थाने सूचना देने की अपील भी की है।

also read : https://jandhara24.com/news/107208/presidential-election-2022-in-chhattisgarh-when-will-the-voting-percentage-leave-for-delhi/

Leave a Reply