2022 Kidnapped चॉकलेट का लालच देकर नाबालिक बच्चे के अपहरण का आरोपी चढ़ा बस्तर पुलिस के हत्थे

 Kidnapped

Kidnapped हैदराबाद जाने की फिराक में था आरोपी

Kidnapped जगदलपुर । परपा थाना क्षेत्र के पंडरीपानी निवासी एक युवक ने अपने ही 03 वर्ष के भतीजे को चॉकलेट खिलाने के नाम पर अपने साथ ले गया, लेकिन वापस नही लाने पर बच्चे की मां ने पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कराया,Kidnapped  रिपोर्ट पर कार्यवाही करते हुए बच्चे के अपहरण के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी हैदराबाद जाने की फिराक में था।

Kidnapped परपा थाना प्रभारी धनंजय सिन्हा ने बताया कि परपा क्षेत्र के पंडरीपानी खासपारा में रहने वाली रूपमती 28 वर्ष के घर 30 जून को घर के पास ही रहने वाला राकेश मंडावी 30 वर्ष जो हैदराबाद में मजदूरी का काम करता था,

Kidnapped वह घर आकर 03 वर्षीय निरंजन को उसकी मां के सामने ही चॉकलेट खिलाने के नाम पर अपने साथ लेकर निकल, जिसके बाद रात तक घर नहीं लौटने पर बच्चे की मां ने परपा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई,

रिपोर्ट के बाद पुलिस टीम ने बच्चे की खोजबीन के दौरान एक ऑटो चालक ने बच्चे की सूचना पुलिस को दिया कि बच्चा आरोपी के साथ ही है।

Kidnapped सूचना पर पुलिस बताये गये मौके परपा नाका के पास डिपो के जंगल से आरोपी को गिरफ्तार कर बच्चे को भी सही सलामत बरामद कर लिया है।

ALSO READ : 2022 illicit drugs अवैध मादक पदार्थ के साथ दो लोगों को सिमगा पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि बच्चे को घर से लेकर आने के बाद उसे चॉकलेट खिलाया और फिर परपा में ही रहने वाले एक रिश्तेदार के घर ले जाकर बच्चे को रख लिया,

उसके बाद आज घर छोड़ देने की बात कह रहा था, जबकि लोगों ने बताया कि आरोपी हैदराबाद जाने के फिराक में था, शायद बच्चे को भी अपने साथ ले जाता।

बच्चे को बरामद करने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। रूपमती के 02 बच्चे हैं, जिसमे निरंजन के अलावा एक बहन भी है, वही पिता ट्रक चालक का काम करता है।

पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध धारा 363 के तहत मामला दर्ज कार्यवाही कर रही है।

ALSO READ : https://jandhara24.com/news/104677/traffic-department-is-setting-up-camp-to-check-school-buses-this-action-will-be-taken-on-careless-schools/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU