(Ministry of Road Transport) सड़क दुर्घटना रोकने अवारा मवेशियों की धरपकड़, अतिक्रमण कर दुकान लगाने वाले को दी गई समझाईश

(Ministry of Road Transport)

(Ministry of Road Transport) पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले में सड़क सुरक्षा सप्ताह में विभिन्न आयोजनों के माध्यम से आमजनों को किया जा रहा है जागरूक

(Ministry of Road Transport) धमतरी।  सड़क परिवहन मंत्रालय के निर्देशानुसार राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है, जिसके तारतम्य में आम जनों को सड़क दुर्घटना से बचाने एवं यातायात नियमों का पालन कराने के उद्देश्य से आमजनो, स्कूली छात्र – छात्राओं को पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के निर्देश पर यातायात सप्ताह के निर्धारित कार्यक्रमों के तहत आज दिनांक 15.01.2023 को एनसीसी कैडेट्स एवं लायनेस क्लब के सहयोग से शहर के प्रमुख चौ-चौराहों में यातायात नियमों का पालन करने वाहन चालकों को बताकर यातायात जागरूकता संबंधी पाम्पलेट वितरण किया गया।

(Ministry of Road Transport) नगर निगम धमतरी के अतिक्रमण दस्ता एवं काउ कैप्चर टीम के द्वारा मार्ग पर अतिक्रमण कर पसरा फैलाकर व्यवसाय करने वाले व्यवसायियों को समझाईश दी गई तथा शहर के मार्गों में अवारा घुमने वाले मवेशियों का पकड़कर कॉजी हउस भेजा गया।

वाहनों निकलने वाले दूषित वायू को रोकने व बिना प्रदूषण जॉच कराये वाहन चालाने वाले वाहन चालकों के जॉच के लिए श्यामतराई कृषि मंडी के पास परिवहन विभाग के सहयोग से एचएसआर प्रदूषण केन्द्र संचालक के माध्यम से वायू प्रदूषण जाँच शिविर लगाकर वाहनों का प्रदूषण जाँच किया गया। पर्यटन स्थल गंगरेल में आने वाले पर्यटकों को यातायात नियमों की जानकारी देकर दोपहिया वाहन में तीन सवारी, बिना हेलमेट नही चलने, मालवाहक वाहन में सवारी लेकर नही चलने, बिना सीटबेल्ट वाहन नही चलाने समझाईश देकर यातायात जागरूकता संबंधी पाम्पलेट वितरण किया गया।

(Ministry of Road Transport)  इसी क्रम में रेडकास सोसायटी के सहयोग से बस स्टैण्ड सिहावा चौक में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आमजनों, वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है ।

उक्त सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम में रक्षित निरीक्षक के०देव राजू ,सउनि० चन्द्रशेखर देवांगन, रामकृष्ण साहू, सुरेश नेताम, मोहन निषाद, नरेन्द्र साहू प्र. आर जितेन्द्र कृदत्त, हीरेसिंग सोरी, हेमंत उईके, चमन सिंह, संतोष मरकाम आर० मोह० जुनैद, कीर्तन यादव, धर्मेन्द्र जांगड़े, रूद्रनारायण साहू, संजय ठाकुर, चंदन जामदार, चम्पु सोनी, लायनेस क्लब से समाजसेविका जानकी गुप्ता, मोनिका सिंह, पीजी कालेज के 15 एनसीसी कैडेट्स व नुक्कड़ नाटक अकाश गिरी गोस्वामी एवं सदस्यों को सहयोग रहा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU