Ministry of Environment and Forest अंबुजा विद्यापीठ के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत नुक्कड़ नाटक को राष्ट्रीय स्तर पर मिला प्रथम पुरस्कार

Ministry of Environment and Forest

Ministry of Environment and Forest अंबुजा विद्यापीठ के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत नुक्कड़ नाटक को राष्ट्रीय स्तर पर मिला प्रथम पुरस्कार

 

Ministry of Environment and Forest बलौदाबाजार !  मिनिस्ट्री ऑफ एनवायरमेंट एंड फॉरेस्ट के तत्वाधान में आर्द्र भूमि की सुरक्षा विषय पर राष्ट्रीय स्तर पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया था। जिसमे भारत के 19 राज्यों के 496 विद्यालयों ने भाग लिया था । जिसमें अंबुजा विद्यापीठ द्वारा प्रस्तूत नुक्कड़ नाटक ने रास्ट्रीय स्तर पर प्रथम प्राप्त किया।

अंबुजा विद्यापीठ को विश्व आर्द्र भूमि दिवस के अवसर नुक्कड़ नाटक के प्रस्तुती हेतु विशेष रूप से इंदौर बुलाया गया था। विद्यापीठ के दस विद्यार्थी अनुजा बाजपेयी,मृणाल बाजपेयी, अनन्या नत्थानी,अनिमेष मिश्रा, काव्यांश शर्मा,श्रेयांश वर्मा,आदित्य जोशी,विदुषी श्रीवास्तव, सुमित बसु,अक्षत जोशी ने अपने कुशल अभिनय कौशल का प्रदर्शन करते हुए 2 फरवरी, 2024 को इंदौर में नुक्कड़ नाटक प्रस्तूत कर दर्शको को सशक्त संदेश दिया।

Ministry of Environment and Forest यह कार्यक्रम मध्य प्रदेश के  मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी के मुख्य आतिथ्य में मिनिस्ट्री ऑफ एनवायरमेंट एंड फॉरेस्ट के तत्वाधान में आयोजित की गई। इस कार्यक्रम में डॉक्टर मुसोंडा मुम्बा भी उपास्थित थी। नुक्कड़ मे प्रथम स्थान पाने पर मुख्य अतिथि ने रु 25000 की धनराशि एवं प्रमाण पत्र तथा विद्यार्थियों को आकर्षक पुरस्कार से पुरस्कृत किया।

Ministry of Environment and Forest विद्यार्थियों के इस प्रदर्शन पर अंबुजा सीमेंट इकाई भाटापारा के प्रमुख महावीर सिंह बोलिया एवं प्रबंधन समिति ने हर्ष व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों एवं विद्यालय परिवार को शुभकामनाएँ प्रेषित की तथा विद्यालय के प्राचार्य एस.के. पांडेय ने भी बच्चों के कुशल अभिनय कौशल के साथ-साथ पटकथा लेखक डॉ विनोद शुक्ला, निर्देशक वाय थोराट, कंम्प्यूटर विभाग के प्रमुख संदीप बसु , ललित वर्मा की सराहना करते हुए कहा कि पुरस्कृत विद्यार्थियों में नाट्य कला की उत्कृष्ट प्रतिभा है और वह वेटलैंड बचाओ जैसे महत्वपूर्ण विषय पर प्रभावी संदेश देने में सक्षम हुए इसी तारतम्य में आगे उन्होंने कहा कि इस प्रकार राष्ट्रीय स्तर पर स्थान प्राप्त करना विद्यार्थियों के कलात्मकता के साथ-साथ बौद्धिक विकास को भी दर्शाता है ।

Traffic police Durg शराब पीकर वाहन चलाते 25 वाहनों पर की गई कार्यवाही , एन्ट्री एवं एक्सजीट मार्ग तथा शहर के प्रमुख मार्ग पर 24 चेकिंग लगाया गया

विद्यालय के समन्वयक गण एवं समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं ने भी विद्यार्थियों के अभिनय कौशल की सराहना करते हुए शुभकामनाएँ प्रेषित की है। नुक्कड़ नाटक के राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त होने से विद्यालय परिवार में हर्ष व्याप्त है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU