Minister in charge Dantewada प्रभारी मंत्री कवासी लखमा के आश्वासन के बाद रसोईया संघ प्रदेश व्यापी हड़ताल स्थगित 

Minister in charge Dantewada

Minister in charge Dantewada मध्यान्ह भोजन कर्मियों का आंदोलन समाप्त

Minister in charge Dantewada दंतेवाड़ा !  प्रभारी मंत्री कवासी लखमा के आश्वासन के बाद 65 दिनों से चली आ रही मध्यान्ह भोजन कर्मियों का प्रदेश व्यापी आंदोलन समाप्त हुआ।

Minister in charge Dantewada  अपनी जायज मांगो को लेकर सरकार के सबसे निचले स्तर में सेवा देने वाले रसोइया संघ हड़ताल पर थे मांग पूरी कराने को लेकर जिले भर में अलग-अलग माध्यम से सरकार को ध्यानाकर्षण भी कराया गया परंतु इनकी जायज मांगे अब तक पूरी नहीं हो पाई थी जिसके बाद  पदाधिकारियों ने प्रभारी मंत्री से मुलाकात कर अपनी व्यथा सुनाई और मांगों को लेकर बातचीत की जिस पर प्रभारी मंत्री कवासी लखमा ने पदाधिकारियों को आश्वासन दिया कि आप लोगों की मांगे मंत्रिमंडल में रखी जाएगी जिसके बाद उनका जो निर्णय होगा उसके आधार पर आप लोगों की मांगों पर विचार किया जाएगा आश्वासन के बाद प्रदेश पदाधिकारियों ने 65 दिनों से चल रही प्रदेश व्यापी हड़ताल को स्थगित किया !

Minister in charge Dantewada  जिला अध्यक्ष भीमाराम तेलाम ने बताया कि जिले भर से प्रतिनिधियों का मंडल रायपुर मंत्रालय पहुचे थे। 5 नवम्बर को चर्चा में सरकार की ओर से कहा गया कि 15 जनवरी तक आपकी मांगें स्वीकार कर ली जाएगी !

Minister in charge Dantewada  अगर हमारी मांगे 15 जनवरी तक पूरी नहीं होगी तो आने वाले समय में प्रदेश भर के रसोईया संघ कर्मचारी अपने-अपने ब्लॉक जिले से पदयात्रा कर रायपुर में अपनी जायज मांगों को लेकर हुकार भरेंगे !

हड़ताल स्थगित के बाद सभी कर्मचारी कल से अपने काम वापसी करेंगे और वह बच्चों को मध्यान्ह भोजन बनाकर समय पर खिलाएंगे !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU