Minimata : मिनिमाता पुण्यतिथि सतनाम सत्याग्रह एवम् कर्मचारी अधिकारियों के हड़ताल कार्य्रकम में समर्थन देने पहुंचे अमित जोगी

Minimata : मिनिमाता पुण्यतिथि सतनाम सत्याग्रह एवम् कर्मचारी अधिकारियों के हड़ताल कार्य्रकम में समर्थन देने पहुंचे अमित जोगी

Minimata : मिनिमाता पुण्यतिथि सतनाम सत्याग्रह एवम् कर्मचारी अधिकारियों के हड़ताल कार्य्रकम में समर्थन देने पहुंचे अमित जोगी

सक्ती प्रदेश संबंधित मुद्दों एवं सतनाम समाज सम्बन्धित मुद्दों को लेकर, प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी एवं समस्त जोगी कांग्रेसी के द्वारा 17 सूत्रीय मांगों को लेकर राज्यपाल के नाम नायब तहसीलदार शिवकुमार डनसेना को सौंपा ज्ञापन।


छत्तीसगढ़ के एक मात्र मान्यता प्राप्त क्षेत्रीय पार्टी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे नवीन जिला सक्ती के द्वारा आयोजित मिनी माता पून्यतिथि सतनाम सत्याग्रह कार्य्रकम में जनता काँग्रेस छत्तीसगढ़ जे के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी जी का सक्ती में आगमन हुआ

Also read  :ICSI CS Result : ICSI CS प्रोफेशनल का रिजल्ट जारी, दोपहर 2 बजे आएगा एग्जीक्यूटिव रिजल्ट

सर्व प्रथम सक्ती पहुंचते ही छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के “कलम रख मशाल उठा “आंदोलन के चतुर्थ चरण के तृतीय दिवस अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन

Minimata : मिनिमाता पुण्यतिथि सतनाम सत्याग्रह एवम् कर्मचारी अधिकारियों के हड़ताल कार्य्रकम में समर्थन देने पहुंचे अमित जोगी
Minimata : मिनिमाता पुण्यतिथि सतनाम सत्याग्रह एवम् कर्मचारी अधिकारियों के हड़ताल कार्य्रकम में समर्थन देने पहुंचे अमित जोगी

को समर्थन देने धरना स्थल पहुंचे जहां उन्होंनेअधिकारी-कर्मचारियों की मांगों को जायज बताते हुए उनकी मांगों का समर्थन करते हुए कहा कि जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ आप सबकी मांगों के साथ उसके समर्थन में हमेशा खड़ी रहेगी। इसके लिए

Also read  :https://jandhara24.com/news/112572/kurukshetra-gave-chhattisgarh-a-powerful-villain-read-what-the-actors-said-about-the-success-of-the-film/

हर संभव प्रयास भी करेगी। इसके अलावा उन्होने कहा आप सभी की मांगों को पूरा किए जाने संबंधी पत्र अपने विधायकों के लेटर पेड में मुख्यमंत्री तक पहुंचाने की बात भी कही शासन की हटधर्मिता एवं गलत नीतियों का परिणाम छत्तीसगढ़ के

Minimata : मिनिमाता पुण्यतिथि सतनाम सत्याग्रह एवम् कर्मचारी अधिकारियों के हड़ताल कार्य्रकम में समर्थन देने पहुंचे अमित जोगी
Minimata : मिनिमाता पुण्यतिथि सतनाम सत्याग्रह एवम् कर्मचारी अधिकारियों के हड़ताल कार्य्रकम में समर्थन देने पहुंचे अमित जोगी

संपूर्ण कार्यालयों में ताला लटकता मिल रहा है जिससे आम जनता को काफी परेशानियां हो रही है, फिर भी छत्तीसगढ़ शासन के कानों में जूं तक नहीं रेंग रहा है समर्थन देने के बाद कार्यक्रम स्थल पहुंचे वहां पहुंच कर अमित जोगी ने सर्वप्रथम

मिनिमाता जी की मूर्ति पर माल्या अर्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात अर्जुन राठौर के द्वारा प्रदेश अध्यक्षअमित जोगी व साथ में आऐ हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया गया तथा उपस्थित पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं

Minimata : मिनिमाता पुण्यतिथि सतनाम सत्याग्रह एवम् कर्मचारी अधिकारियों के हड़ताल कार्य्रकम में समर्थन देने पहुंचे अमित जोगी
Minimata : मिनिमाता पुण्यतिथि सतनाम सत्याग्रह एवम् कर्मचारी अधिकारियों के हड़ताल कार्य्रकम में समर्थन देने पहुंचे अमित जोगी

ने आऐ हुए सभी अतिथियों का फूल माला और स्मृति चिन्ह से स्वागत किया। स्वागत पश्चात कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अमित जोगी ने कहा कि सतनाम समाज के लोगो पर हो रहे शोषण एवं कांग्रेस सरकार के विफलताओं को लेकर मैं पुरे

प्रदेश में सतनाम सत्याग्रह के माध्यम से लोगों के बीच में पहुंच रहा हूं। और आज हमने 17 सूत्रीय मांग को लेकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा है अगर हमारी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो हम पुरे प्रदेश में उग्र आंदोलन करेंगे जिसका

Minimata : मिनिमाता पुण्यतिथि सतनाम सत्याग्रह एवम् कर्मचारी अधिकारियों के हड़ताल कार्य्रकम में समर्थन देने पहुंचे अमित जोगी
Minimata : मिनिमाता पुण्यतिथि सतनाम सत्याग्रह एवम् कर्मचारी अधिकारियों के हड़ताल कार्य्रकम में समर्थन देने पहुंचे अमित जोगी

जिम्मेदार स्वयं शासन प्रशासन होंगे। कार्यक्रम को हर्षवर्धन शास्त्री ने कहा आज हमारे मसीहा अजीत जोगी भले ही हमारे बीच नही हैं लेकिन उनके विचार हमें आगे बढने के लिए हर पल प्रेरित कर रही है एवम् संतोष गुप्ता उदय चरण बंजारे ने

भी संबोधित किया। सभी ने सतनामी समाज के साथ हो रहे अन्याय के बारे में कहा और तत्काल निराकरण की बात कही कार्यक्रम के संचालन अर्जुन राठौर ने किया। ज्ञापन में प्रमुख रूप से बालौदाबाजार जिला का नाम गुरूधासी दास बाबा जी

के नाम से रखा जाए। नवा रायपुर में निमार्णधीन न्यू विधानसभा भवन का नाम मिनीमाता जी के नाम पर रखा जाए। बलौदाबाजार जिले के गिरौधपुरी धाम में सार्वजनिक शौचालय के निर्माण जिससे वहां आने वाले दर्शनार्थियों को उचित

सुविधाएं मिल सके। कवर्धा जिले के ग्राम-धरमपुरा में असमाजिक तत्वों द्वारा सतनाम समाज के गुरूद्वारे पर किए गये तोड़-फोड़ करने वाले दोषियों पर उचित कार्यवाही करने हेतु । अनुसूचित जाति वर्ग का आरक्षण 16 प्रतिशत करने हेतु सरकार

द्वारा किये गये वादे के अनुसार छत्तीसगढ़ राज्य में पूर्ण रूप से शराबबंदी।अनुसूचित जाति वर्ग के छात्र-छात्राओं को छात्रवृति प्रदान करने हेतु । छत्तीसगढ़ राज्य के किसानों कि खाद की किल्लत को दूर करने एवं जल्द से जल्द खाद

उपब्लध कराने और उचित मूल्य से अधिक की ब्रिकी करने पर उचित कार्यवाही करने हेतु सभी जिला मुख्यालय मे अनुसूचित जाति के छात्र /छात्राओं के लिए 500 सीटर मार्डन छात्रावास का निर्माण हों.

शासन के सभी रोजगार योजनाओ जैसे धन्वंतरि दवाई दुकान, गोबर खरीदी केंद्र , ग्रामीण सूचना केंद्र, देवभोग दुग्ध केंद्र व शिल्प विक्रय केंद्र आदि मे अनुसूचित समाज के युवाओ को विशेष प्राथमिकता के साथ स्व रोजगार उपलब्ध करवाया जाए.

बेबी सारथी (खरौद), गंगा प्रसाद मारकंडे (रायपुर) एवं देवेंद्र मारकंडे (पाटन) के परिजनों को न्याय , मुआवजा एवं नौकरी देवें।
मीडियाकर्मियों, वकीलों और डाक्टरों के लिए प्रोटेक्शन एक्ट लाने करें। एक साल में अगर युवाओं को नौकरी नहीं मिलती है तो फिर 2500 रुपए के स्टाईपेंड दे ।अनियमित संविदा, एवं दैनिक वेतन भोगी श्रमिको को नियमित करें।1500/-प्रति

माह पेंशन दे । प्रत्येक ब्लॉक में फ़ूड पार्क स्थापित करें। किसानों का 2 वर्ष का बकाया धान का बोनस भुगतान करे।उपरोक्त सभी मांगों को लेकर तत्काल पूर्ण करने की मांग की गई!कार्यक्रम में मुख्य रूप से अर्जुन राठौर,सुख बाई खूंटे,

संतोषी रात्रे, तूलेश त्रिवेदी, गणेश चलाक, धनेश्वर रात्रे, चंद्र कुमार भरजद्वाज, महेंद्र खांडे,वरुण पांडे, भूपेन्द लहरे, ठंडा राम सिदार, भरत कुर्रे, रामनारायण रात्रे,रामेश्वर चौहान, रमेश बरेठ, गोबिंद देवांगन, नंदलाल चौहान, सुनील चौहान, सूरज

खूंटे, छत राम यादव, अजय भारती , भुनेश्वर बर्मन, सम्मे लाल जांगड़े, कला बाई उदय चरण बंजारे ,संजू घृतलहरे , डोमन देश लहरा ,सुख रतन चंदेल,ललित ,भीमरावसोनवानी , राम प्रसाद बंजारे, हेम बाई बंजारे ,संजय सतरंज, धनबाई रात्रे,

मालती देवी, सरिता देवी, बरातु लाल,याद राम सोनी, महेन्द्र डेनसील, चंद्रिका , द्वारिका, रामप्रसाद ,राकेश, भुनेश्वर , एवं सैकड़ो जोगी कांग्रेसी मौजूद रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU