Mineral Department : खनिज विभाग की ताबड़तोड़ कार्यवाही से अवैध रेत व खनिज उत्खनन माफियाओं में मचा हडकंप

Mineral Department :

Mineral Department :  दो दिनों मे 12 हाईवा , एक चैन माउंटेन, 3 टेक्टर व 1 जेसीबी जप्त

 

Mineral Department :  बलौदाबाजार ! शासन बदलते ही जिला खनिज विभाग ने सक्रियता दिखाना प्रारंभ कर दिया है और रेत के अवैध उत्खनन परिवहन के साथ ही मुरूम व पत्थर के अवैध उत्खनन परिवहन करने वालों पर कार्यवाही करते हुए दो दिनों में 12 हाईवा एक चैन माउंटेन, एक जेसीबी व तीन टेक्टरो पर ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए खनिज के अवैध कारोबार करने वालों को चेतावनी दे डाली कि अब यह नहीं चलेगा शासन बदल गया है।

जिला खनिज अधिकारी के के बंजारे ने बताया कि खनिज विभाग द्वारा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में सघन जाँच किया गया। जिसमे लगॉतॉर 3 दिनों से रेत के अवैध परिवहन करते 3 ट्रेक्टर, 09 हाइवा एवं मुरूम के 03  हॉईवॉ सहित 01 चेन मॉउनटेड व 01 जेसीबी शामिल है। सभी जब्त वाहन नजदीकी थानो में सुपुर्दगी में रखा गया है।

यह सभी कार्रवाई छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियम 2015 एवं एमएमडीआर एक्ट 1957 की धारा 21 से 23 के अंतर्गत किया गया है। इन वाहन मालिकों पर नियमानुसार लगभग 4 लाख रुपये जुर्माने की कार्रवाई के साथ 02 दो वॉहनो में अवैध परिवहन पाये जॉने पर अधिकतम सजा हेतु परिवाद की कार्यवाही की जा रही है।

National Farmers Day पत्रकार कुंजबिहारी साहू किसान स्कूल का मनाया गया स्थापना दिवस, देखिये VIDEO

खनिज विभाग की अचानक ताबड़तोड़ कार्यवाही से खनिज माफियाओं में हडकंप तो मचा है पर दबी जुबान कह रहे हैं कि शासन बदली है कुछ दिन है फिर अधिकारी अपने पुराने ढर्रे में आ जायेंगे और कार्यवाही कभी कभार दिखाने के नाम पर होने लगेगी। देखना अब होगा कि यह कार्यवाही लगातार जारी रहती है या खानापूर्ति होती है।

 

 

 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU