Midday Meal Breaking News : मध्यान्ह भोजन पर शिक्षकों का चखने के नाम पर डाका…पढ़िये पूरी खबर
बेमेतरा/छत्तीसगढ़
शिक्षक उठा रहे मीड डे मील का पूरा लाभ…..।
मुंह ताकते स्कुली बच्चे शिक्षकों के खाने व जुठा साफ करने के बाद ही खाना खाते बच्चे…..।
प्रशासनिक उदासीनता का नतीजन बेपरवाह शिक्षकों की मनमानी…..।
बच्चों के नाम पर बने मध्यान्ह भोजन योजना टेस्ट के नाम पर भरपेट भोजन करते शिक्षक……।
स्कुली बच्चों को ही कम पड़ रहा मध्यान्ह भोजन स्कुली बच्चों ने मीडिया को बताई हकिकत…..।

पूरा मामला बेमेतरा जिला की ग्राम कटई प्राथमिक पाठशाला का है जहां पर पढ़ने आए स्कूली बच्चे को शिक्षक अपने जूठा थाली धुलाते हैं।
जब तक शिक्षक भरपेट भोजन नहीं करते तब तक स्कूली बच्चे खड़ा होकर भोजन परोसते हैं। उसने के बाद शिक्षक का झूठा थाली धोने के बाद स्कूली बच्चे को मिलता है भोजन।
आप सीधी तस्वीर पर इस शिक्षक को देख सकते हैं कैसे ऑफिस के टेबल को डाइनिंग टेबल बनाकर मिड डे मील में बने भोजन को आराम से खा रहे हैं। साथ ही स्कूली बच्ची भोजन परोसने के बाद झूठा थाली धोने के बाद मिलता है भोजन।
एक और छत्तीसगढ़ सरकार बेहतर शिक्षा की बात करती है वहीं दूसरी ओर शिक्षक की मनमानी के चलते बच्चों को मिलता है आधा पेट भोजन। आखिर क्यों सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे को उठाना पड़ता है झूठा। क्यों धोना पड़ता है शिक्षक की थाली।
Also read : https://jandhara24.com/news/107736/in-the-breaking-district-the-girl-committed-suicide-in-the-hostel/

मीडिया ने जब स्कूली बच्चे से बात की तब स्कूली बच्चे का कहना है शिक्षक को भोजन परोसने के बाद शिक्षक का झूठा थाली धोने के बाद उनको मिलता है भोजन।
सिस्टम पर सवाल खड़ा होता है ऐसे शिक्षकों पर क्यों नहीं होती कार्यवाही क्यों मिलता है ऐसे शिक्षकों को राजनीतिक संरक्षण या अधिकारियों का सय। शिक्षा के मंदिर में शिक्षा लेने आए बच्चे धोते हैं जूठा थाली…..।