Memory of Khubchand Baghel युवा संगठन ने डा खुबचंद बघेल की स्मृति में पौधारोपण कर श्रद्धांजलि दी
Memory of Khubchand Baghel माटी पुत्र डा खुबचंद बघेल की जयंती के अवसर पर
बलौदाबाजार हेमन्त मिश्रा
Memory of Khubchand Baghel छत्तीसगढ़ राज्य के स्वप्न दृष्टा महान स्वतंत्रता सेनानी शिक्षा विद माटी पुत्र डा खुबचंद बघेल की जयंती के अवसर पर

Memory of Khubchand Baghelछत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के युवा संगठन के युवाओं ने उनकी स्मृति में ग्राम सेम्हराडीह, चंडी रिसदा, कोकडी मे वृहद पौधारोपण कर छत्तीसगढ़ राज्य को हराभरा बनाने का संकल्प लिया.
Memory of Khubchand Baghelइस अवसर पर छत्तीसगढ़ शासन की स्वास्थ्य सेवा को लेकर चलाई जा रही डा खुबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत स्मार्ट कार्ड बनाने मे सहयोग दिया.
Also watch : https://youtu.be/ZhqcNBYEJjI
इस अवसर पर युवा अध्यक्ष भानुप्रताप वर्मा ने डा खुबचंद बघेल द्वारा छत्तीसगढ़ वासियों की सेवा में उनके द्वारा दिए गए
अतुलनीय योगदान को याद करते हुए कहा कि उनके द्वारा किये गये कार्य हमें सदैव प्रेरणा देते रहेंगे
. इस अवसर पर समस्त ग्राम प्रमुख के साथ डॉ कुशल वर्मा जिला पंचायत सभापति युवा अध्यक्ष भानु प्रताप वर्मा राजमंत्री ज्ञानेशु प्रसन्न वर्मा,
Memory of Khubchand Baghelसागर वर्मा, संजय वर्मा विक्रम वर्मा, राहुल वर्मा,कुणाल वर्मा,अनिकेत वर्मा लखनलाल वर्मा, भुनेश्वर वर्मा चंद्रभान वर्मा ,गैंदराम वर्मा युवराज ,तिजराम ,सुरज वर्मा झाड़ूराम
सुनीता वर्मा सरपंच
महेश वर्मा नोखराम वर्मा ग्राम प्रमुख चेतन वर्मा सरपंच प्रतिनिधि राजेश्वरी बघेल हेडमास्टर

Memory of Khubchand Baghelआशीष वर्मा गिरीश पटेल प्रिंसीपल नंदा अमित वर्मा पंकज वर्मा कामेश वर्मा उपस्थित रहे.