You are currently viewing Memorandum submitted to SDM सकरेली बा सरपंच के खिलाफ उप सरपंच सहित 16 पंचों ने अविश्वास प्रस्ताव का एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
Memorandum submitted to SDM सकरेली बा सरपंच के खिलाफ उप सरपंच सहित 16 पंचों ने अविश्वास प्रस्ताव का एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

Memorandum submitted to SDM सकरेली बा सरपंच के खिलाफ उप सरपंच सहित 16 पंचों ने अविश्वास प्रस्ताव का एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

Memorandum submitted to SDM 16 पंचों ने अविश्वास प्रस्ताव का एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

Memorandum submitted to SDM सक्ती !  जिला के ग्राम पंचायत सकरेली (बा) के सरपंच उपसरपंच एवं पंचो ने चौदहवे एवं पन्द्रहवे वित्त की राशि का आहरण कर कार्य नहीं कराने को लेकर 16 पंचों के द्वारा अनियमितता करने का आरोप उप सरपंच सहित 16 पंचो ने सरपंच ममता हुलसराम खूंटे पर आरोप लगाते हुए शिकायत करते हुए 14वे वित्त एवं 15वित्त के राशी का मनमाने ढंग से आहरण कर उसे उपयोग करने एवं उस राशि को अपने अनुसार बोर खनन एवं पंचायत के राशि का निजी स्वार्थ सिद्ध कर दुरूपयोग किया जा रहा है का आरोप लगाया गया है !

https://jandhara24.com/news/114278/bjp-mission-2023-chhattisgarh-will-embark-on-a-new-pattern-regarding-election-preparations-bjp-know-bjp-initiative-campaign-launched/.

Memorandum submitted to SDM  उपसरपंच एवं 16पंचो द्वारा आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराते हुए अविश्वास प्रस्ताव का आवेदन लगाया गया जिसमें उनके द्वारा बताया गया की हुलास खुटे से मनीराम खेत तक सी.सी.रोड निर्माण में 20-21 में इंजीनियर के प्राकलन अनुसार 643607 रुपयों में नाली निर्माण भी शामिल था लेनिक सरपंच के द्वारा नाली निर्माण के लिए राशि 508264 रुपयों का अलग से राशि आहरण किया गया है | वार्ड न. 4 एवं 5 में महादेव घर से भगत साहू घर तक सी.सी.रोड का निर्माण कार्य का राशि 10/ 07/21 को 265720रुपयों का आहरण करने के बाद भी मजदूरी का भुगतान 15वे वित्त की राशि से किया जाना |


15वे वित्त राशि से लगे सभी बिजली पोल पर 480000 की लागत से लगे स्ट्रीट लाइट लगाया गया था जिसपर 2वर्षो की गारंटी थी लेकिन गारंटी समय सीमा पर बदलकर उसका पुनः 296000 रुपयों की राशि के आहरण किया जाना |
15वे वित्त के राशि से पंचायत के अंतर्गत नाली निर्माण नहीं किये जाने एवं रामलाल के नाम से 1 -1 लाख के २ बार कुल 2 लाख रुपयों का आहरण किया जाना | 15वे वित्त की राशि से चबूतरा एवं मंगल भवन की मरम्मत के नाम पर 200000 रुपयों का आहरण किया जाना !

Memorandum submitted to SDM  आंगनबाड़ी भवन क्र. 3 के निर्माण प्रथम किस्त की राशि लगभग 8 से 9 माह पहले आहरण कर आज तक कार्य प्रारम्भ नहीं किया जाना | शासकीय प्राथमिक शाला सकरेली (बा.) में अतिरिक्त कक्ष निर्माण के लिए लगभग 836000 रुपये स्वीकृत है जिसकी प्रथम क़िस्त 260000 रुपये 08/042022 का आहरण कर आज तक कार्य प्रारम्भ नहीं किया जाना | शासन की महत्वकांछी योजना गौठान निर्माण के लिए एवं उसमे तालाब निर्माण रोजगार गारंटी के तहत 2000000 रुपयों की स्वीकृति की गई है जिसमे सरपंच,सचिव एवं रोजगार सहायक के द्वारा तालाब गहरीकरण में पूर्णतः फर्जीवाड़ा किया जाना |

खनिज न्यास मत से आश्रित ग्राम में आमदाहारा में समुदायीक भवन निर्माण के लिए प्रथम क़िस्त 260000 रुपये 08/04/2022 को आहरण कर आज तक कार्य प्रारम्भ नहीं किया जाना सरपंच एवं सचिव के द्वारा पंचो को मिलने वाले  का आहरण करने के बाद भी पंचो को विगत 7 माह से नहीं देने एवं मानदेय राशि मांगने पर अभद्र भाषा का उपयोग किया जाना है !

Outpost arbhar gambling red चौकी अड़भार जुआ रेड पर पुलिस के साथ मारपीट गाली-गलौज करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार
उदाहरण देते हुए सरपंच ममता हुलास खूटे के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव की शिकायत एसडीएम को सौंपने वालों में उपसरपंच रामेश्वर राठौर भोला विश्राम मनहर रजनी बाई बंशीधर खांडे रेवती राठौर रुकमणी बाई राठौर सरोजा बाई गायत्री बाई विद्या बाई सुखसागर गुण रामायण प्रसाद सुभाष सिंह गौड़ चिरंजीव राजकुमारी सीता तंबोली गंगोत्री इन सभी पंचों के द्वारा सरपंच के द्वारा किए गए भ्रष्टाचार के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लगाकर तत्काल जांच कर सरपंच को हटाने की मांग की गई !

Leave a Reply