Stayed विश्व हिंदू परिषद के द्वारा आरोपियों का पुतला दहन

Stayed भानुप्रतापपुर। उदयपुर में टेलर कन्हैया लाल की हत्या के विरोध में भानुप्रतापपुर नगर के सभी प्रतिष्ठाने आज सुबह से बंद रही। Stayed मुख्य चौक पर हिंदू समाज व विश्व हिंदू परिषद. के द्वारा आरोपियों का पुतला दहन कर जल्द से जल्द फांसी देने की मांग करते हुए राष्ट्रपति के नाम से तहसीलदार को ज्ञापन सौपे है।
also read : Movie मसाला : आर माधवन की मूवी पर भारी पड़ी आदित्य रॉय कपूर की फिल्म
Stayed आम नागरिक सहित व्यापारियों ने घटना कि निंदा करते हुए बंद का समर्थन किया।हालांकि बंद के दौरान यात्री बसें सामान्य दिनों की तरह चलती रही। लेकिन सभी प्रतिष्ठाने बंद रहे।
Stayed बता दे कि राजस्थान के उदय पुर मे टेलर कन्हैया लाल ने अपने मोबाईल के.Stayed स्टेटस में नूपुर शर्मा के पोस्ट को डाला था जिसके बाद कुछ लोगो ने मिलकर उनकी हत्या करदी औऱ उसका वीडियो भी सोसल मिडिया में वायलर कर दिया था जिसके बाद लोगो में आक्रोश बना हुआ है।