Bastar Development Authority : लखेश्वर बघेल की अध्यक्षता में बस्तर विकास प्राधिकरण की बैठक 30 जुलाई को कोंडागांव में

Bastar Development Authority :

Bastar Development Authority : आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक

Bastar Development Authority  : जगदलपुर । बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक प्राधिकरण के अध्यक्ष  लखेश्वर बघेल की अध्यक्षता में 30 जुलाई को कोंडागांव जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की जाएगी।

also read :Bastar : बस्तर पुलिस रख रही बुजुर्गों का विशेष खयाल

Bastar Development Authority : संभाग आयुक्त एवं प्राधिकरण के सदस्य सचिव  श्याम धावड़े ने बताया कि बैठक में बस्तर संभाग के विकास कार्यों और प्राधिकरण के अन्य आवश्यक विषयों पर चर्चा की जाएगी ।  पूर्व में यह बैठक 7 जुलाई को प्रस्तावित थी,  जिसे अपरिहार्य कारणों से संशोधित करते हुए 30 जुलाई किया गया है।

also read : https://jandhara24.com/news/107339/cbse-result-2022-class-12th-class-12th-result-can-be-seen-on-this-website-cbseresults-nic-in/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU