Meet up घरघोड़ा एवं तमनार में खुलेंगे छग राज्य सहकारी बैंक

Meet up रायगढ़ । भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को रायगढ़ जिले के विकासखण्ड तमनार एवं घरघोड़ा अंचल के कृषकों ने धान विक्रय की राशि प्राप्ति में हो रही परेशानियों से अवगत कराते हुए उनके समक्ष छ.ग.राज्य सहकारी बैंक (अपेक्स बैंक)की शाखा तमनार एवं घरघोड़ा में खोलने हेतु निवेदन किया।
Meet up तमनार एवं घरघोड़ा क्षेत्र के कृषकों को मिलेगी सुविधा
Meet up मुख्यमंत्री बघेल ने कृषकों के हित में तमनार एवं घरघोड़ा में छ.ग.राज्य सहकारी बैंक (अपेक्स बैंक)की नवीन शाखा खोलने हेतु घोषणा की। जिसके लिए छ.ग.राज्य सहकारी बैंक (अपेक्स बैंक) को आवश्यक निर्देश दिया गया।

Kharsia Civil Hospital खरसिया सिविल अस्पताल में नवीन ब्लड सेंटर एवं हमर लैब का शुभारंभ
Meet up छ.ग.राज्य सहकारी बैंक (अपेक्स बैंक)के द्वारा इस हेतु प्रस्ताव तैयार कर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया एवं नाबार्ड को प्रेषित कर दिया गया है। वर्तमान में जिला रायगढ़ में छ.ग.राज्य सहकारी बैंक (अपेक्स बैंक) की 7 शाखाएं कार्यरत है, 2 नई शाखाओं की मंजूरी मिलने के उपरांत रायगढ़ जिले में अपेक्स बैंक की कुल 9 शाखाएं हो जायेगी।
