Announcement सदस्यों ने सीएम के प्रति जताया आभार

Announcement कोरिया। जिले के बैकुंठपुर में भेंट मुलाकात कार्यक्रम में पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से “प्रेस काउंसिल ऑफ कोरिया” के सदस्यों द्वारा पत्रकार भवन हेतु राशि आवंटन की मांग की जिस पर मुख्यमंत्री द्वारा पच्चीस लाख की घोषणा की है। Announcement वहीं जिले पत्रकारों ने इस घोषणा के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया।
also read : Janjgir-Champa News : जिले के 19 वें कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने किया पदभार ग्रहण
Announcement आपको बता दें कि इससे पूर्व “प्रेस काउंसिल ऑफ कोरिया” के निर्वाचन प्रक्रिया के बाद शपत ग्रहण समारोह में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे सरगुजा आदिवासी विकास प्रधिकरण के उपाध्यक्ष एवं भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरो ने अपने निधि से पत्रकार भवन के लिए दस लाख की घोषणा की थी और कहा था कि प्रदेश के मुख्यमंत्री के जिले की दौरे के दौरान और राशि दिलाने की पहल की जाएगी।
Announcement भेंट मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष नाजिर अजहर,भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरो,बैकुंठपुर विधायक अम्बिका सिंहदेव,मनेन्द्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल,प्रेस काउंसिल ऑफ कोरिया के जिला अध्यक्ष प्रविंद्र सिंह के साथ संघठन के सदस्य उपस्थित रहे !
also read : https://jandhara24.com/news/104817/in-chhattisgarh-the-savage-scumbag-made-the-deaf-a-victim-of-lust/