Medals in championship चैंपियनशिप में 8 स्वर्ण पदक जीतकर कोरबा जिला प्रदेश में दूसरे स्थान पर

Medals in championship कोरबा । समता कॉलोनी रायपुर में दो दिवसीय प्रथम छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय कलारिपयत्तु चैंपियनशिप का आयोजन 20 से 21 अगस्त तक किया गया। समापन व पुरस्कार वितरण समारोह में उद्योग मंत्री कवासी लखमा व कार्यक्रम अध्यक्ष नंदकुमार साय शामिल हुए। प्रतियोगिता का उद्घाटन संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने किया था।
Medals in championship इस चैंपियनशिप में कोरबा जिले के खिलाडिय़ों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रदेश में अपने जिले को दूसरा स्थान दिलाया।

चैंपियनशिप में कोरबा जिले के खिलाडिय़ों ने 8 स्वर्ण पदक हासिल किए। इतना ही नहीं 7 रजत व 12 कांस्य पदक भी कोरबा जिले को मिला। सर्वाधिक 12 स्वर्ण पदक जीतकर बालोद जिला प्रथम स्थान पर रहाए तीसरे स्थान पर रायपुर जिला को 7 स्वर्ण पदक मिले।
Medals in championship उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने कलारिपयत्तु खेल की सराहना करते हुए इसके विकास में हरसंभव योगदान देने का आश्वासन दिया। उन्होंने उन माता पिता और गुरुजनों का वन्दन किया जो अपने बच्चों को खेल के लिए प्रेरित करते हैं।

Scholarship : जानिए कौन सा विश्वविद्यालय देगा 45 करोड़ रुपए की छात्रवृत्ति
वर्तमान में छत्तीसगढ़ राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय खेल जगत में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहा है। समापन समारोह में छत्तीसगढ़ प्रदेश कलारिपयत्तु के अध्यक्ष लखन कुमार साहू, महासचिव कमलेश देवांगन, रायपुर जिला कलारिपयत्तु संघ के अध्यक्ष अनीस मेमन, सचिव अमन उपस्थित थे।