Mcb collector : रीपा के माध्यम से महिलाएं हो रहीं आत्मनिर्भर

Mcb collector :

Mcb collector  पिपरिया में मल्टीपर्पज फ़्लोर मिल, तेल मशीन, दाल मिल और पोल फेंसिंग यूनिट से महिलाओं की बढ़ी आमदनी

Mcb collector  एमसीबी !   कलेक्टर  पीएस ध्रुव के निर्देशन तथा ज़िला सीईओ श्रीमती नम्रता जैन के मार्गदर्शन में ज़िले में रीपा के अन्तर्गत आजीविका संवर्धन के कार्य संचालित किए जा रहे हैं।

Mcb collector सभी अधिकारियों और कर्मचारियों का हो शत-प्रतिशत एंट्री – कलेक्टर , देखिये VIdeo
Mcb collector   गोठान के माध्यम से स्व सहायता समूह की दीदियों को रोज़गार का अवसर मिल रहा है और उनके आय में वृद्धि हो रही है। मनेंद्रगढ़ जनपद के अन्तर्गत ग्राम पंचायत पिपरिया के रीपा में भी विभिन्न प्रकार के रोज़गार मूलक कार्य समूहों के द्वारा संचालित किया जा रहा है। जिसमें मल्टीपर्पज फ़्लोर मिल में धान कुटाई, गेहूं पिसाई और मसाला पिसाई का कार्य किया जाता है।

https://jandhara24.com/news/153046/most-expensive-fish-in-the-world-only-one-fish-sold-for-more-than-2-crores/

Mcb collector  तेल पेराई मिल में सरसों, तिल, अलसी आदि का तेल निकाला जाता है। रीपा में यूनिट लग जाने से आसपास के ग्रामीण लाभान्वित हो रहे हैं। इसी तरह से रीपा में दाल मिल और पोल फेंसिंग मेकिंग यूनिट भी लगाया गया है। इन चारों गतिविधियों में कार्य करके रोशनी महिला स्व-सहायता समूह और लक्ष्मी महिला स्व-सहायता के द्वारा आय अर्जित किया जा रहा है। रीपा में महिलाएँ विभिन्न प्रकार की बैठक के साथ सामूहिक परिचर्चा भी करती हैं।

  उल्लेखनीय है कि पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के तत्वाधान में महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क रीपा का राज्यस्तरीय उद्घाटन 25 मार्च 2023 को मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल के द्वारा वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से किया गया।

Mcb collector ग्रामीणों को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से एमसीबी ज़िले में कुल 6 ग्रामीण औद्योगिक पार्क (रीपा) की इकाई स्थापित किया गया है। रीपा के सुचारू संचालन के लिये नोडल अधिकारियों की नियुक्ति किया गया है।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU