Masturi Okhar Hospital : अस्पताल के बाहर मरीज करते रहे डॉक्टर का इंतजार, इनके खिलाफ की गई कार्रवाई, आइये जानें

Masturi Okhar Hospital :

Masturi’s Okhar Hospital : अस्पताल के बाहर मरीज करते रहे डॉक्टर का इंतजार, 7 कर्मचारियों को बीएमओ ने जारी किया नोटिस

Masturi’s Okhar Hospital :  बिलासपुर । जिले के मस्तूरी के ओखर अस्पताल के बाहर मरीज डॉक्टर का इंतजार करते रहे, लेकिन अस्पताल का ताला दिन भर नहीं खुला। दरअसल, अस्पताल के डॉक्टर समेत 7 स्वास्थ्यकर्मी 25 मई को अस्पताल हीं नहीं पहुंचे। कलेक्टर अवनीश शरण ने डॉक्टर सहित 7 स्वास्थ्य कर्मियों के एक दिन की तनख्वाह काटने के निर्देश दिए हैं।

 

बीएमओ ने 7 कर्मचारियों को जारी किया नोटिस

 

मस्तूरी ब्लॉक के पीएचसी ओखर में 25 मई को ऑफिस टाइम में अस्पताल में ताला लकटते पाया गया। बड़ी संख्या में मरीज डॉक्टरों के आने का इंतजार कर रहे थे। कलेक्टर को जानकारी मिलने पर उन्होंने नाराज़गी जताई। इस पर कार्रवाई के निर्देश दिए। बीएमओ ने 28 मई को 7 लोगों को शो कॉज नोटिस जारी किया।

इनके खिलाफ की गई कार्रवाई

 

डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों के जवाब संतोषप्रद नहीं पाए जाने पर सभी के एक दिन के वेतन काटने की सजा सुनाई गई। उन्हें भविष्य में समय पर अस्पताल पहुंचकर मरीजों का इलाज करने की चेतावनी भी दी गई है।

 

South East Central Railway: गर्डर लॉन्चिंग कार्य के कारण जानिए कौन-कौन सी ट्रेनें कैंसिल रहेंगी, पढ़िए पूरी खबर

 

जिन डॉक्टर और कर्मचारियों के वेतन काटा जा रहा है, उनमें चिकित्सा अधिकारी डॉ. शिवशंकर नागेशी, आरएमए गोविंद प्रसाद बंजारे, नेत्र सहायक भागीरथी बंजारे, फार्मा ग्रेड 2 देवेंद्र बंजारा, स्टॉफ नर्स विभव कच्छप, स्टाफ नर्स शिवानी पाण्डेय और सहायक ग्रेड 3 नरेंद्र कुमार राठौर शामिल हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU