Markfed officer arrested गेहूँ गबन मामले में मार्कफेड अधिकारी गिरफ़्तार
Markfed officer arrested चंडीगढ़ ! पंजाब सतर्कता ब्यूरो ने पटियाला जिले के राजपुरा में तैनात मार्कफेड के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक राजबीर सिंह बैंस को गेहूँ के स्टाॅक में गबन करने के आरोप में बुधवार को गिरफ़्तार किया।
Markfed officer arrested ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी बैंस पर मार्कफैड के चार अन्य कर्मचारियों पर 6097 क्विंटल गेहूँ से भरी 12194 बोरियों की हेरा-फेरी कर सरकारी खजाने को एक करोड़ 24 लाख 61 हजार 658 रुपए का नुकसान पहुँचाने का आरोप है। इस सम्बंध में ब्यूरो ने भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत ब्यूरो के थाना पटियाला में मामला दर्ज किया गया था।
Markfed officer arrested इस मामले में बैंस के अलावा फ़रीद ख़ान, दलेर सिंह और अश्वनी कुमार को आरोपी बनाया गया है।
गबन का यह मामला गोदाम में बोरियाें की जांच करने के दौरान सामने आया था। आरोपियों ने यह गबन 2013-2014, 2014-2015 और 2015-2016 के दौरान किया था।