You are currently viewing business बेहतर कारोबार की आस में पूजा- सामग्री बाजार
business बेहतर कारोबार की आस में पूजा- सामग्री बाजार

business बेहतर कारोबार की आस में पूजा- सामग्री बाजार

राजकुमार मल 

business पूजा धूप अव्वल, लोबान में मांग का दबाव स्थिर कीमत से बेहतर ग्राहकी की उम्मीद

business भाटापारा- business महीनों से शांत पूजा- सामग्री बाजार में सावन की मांग पहुंचने लगी हैं। संस्थानें बेहतर कारोबार की आस में हैं क्योंकि धूप, लोबान और अगरबत्तियों की कीमतें स्थिर हैं। ग्रामीण क्षेत्र की खरीदी अंतिम दौर में है, तो शहरी खरीदी के लिए बस कुछ ही घंटे शेष रह गए हैं।

business महामारी के दौर के बाद यह पहला सावन है जब पूजा-सामग्री बेचने वाली संस्थानों में रौनक दिखाई दे रही है। रौनक इसलिए और बढ़ने की उम्मीद है क्योंकि धूप, लोबान और अगरबत्ती बनाने के लिए जरूरी वनोपज की कीमतों में कोई वृद्धि नहीं हुई है। इसलिए बीते बरस की तुलना में कारोबार इस साल बेहतर होने की संभावना है।

पूजा धूप अव्वल

business मंदिर-देवालयों में पत्तियों वाले धूप का प्रचलन पहले से ही रहा है। वनोपज से बनाए गए इस धूप की खरीदी इस सावन में 60 रुपए दर्जन में की जा सकेगी। पाउडर फॉर्म में उपलब्ध धूप की 1 किलो की मात्रा 120 रुपए में खरीदी की जा सकेगी। बताते चलें कि इसमें गीली धूप का भी चलन तेजी ले रहा है। ब्रांडेड कंपनियों की खरीदी से यह भी मांग में बना हुआ है।

also read : mango leaves आम के पत्तों से मिलेंगे गजब के फायदे, ब्लड शुगर भी होगा कंट्रोल

मांग में लोबान भी

सावन के लिए लोबान की मांग इस बार कुछ ज्यादा ही देखी जा रही है। 10 नग का पैक 45 रुपए में विक्रय के लिए उपलब्ध हो रहा है। केक बार आकार में आ रहे लोबान को व्यापारिक भाषा में “बट्टी” के नाम से पहचान मिली हुई है। कारोबारी सूत्रों का कहना है कि ग्रामीण क्षेत्र की खरीददारी खत्म हो चुकी है। इंतजार शहरी उपभोक्ताओं का है।

also read : https://jandhara24.com/news/106063/instructions-to-relieve-baghel-government-from-strict-additional-responsibility-against-pa-of-breaking-ministers/

Leave a Reply