(marathon running) राष्ट्रीय युवा दिवस पर युवा मोर्चा ने कराया मैराथन दौड़

(marathon running)

(marathon running) भारतीय जनता युवा मोर्चा दंतेवाड़ा के द्वारा मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन

(marathon running) दंतेवाड़ा ! जिला मुख्यालय में 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष पर भारतीय जनता युवा मोर्चा दंतेवाड़ा के द्वारा मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष कुणाल ठाकुर ने बताया कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री तेजस्वी सुर्या जी के आह्वान पर व प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत जी के निर्देशानुसार सभी जिलों की तरह दंतेवाड़ा जिले मेंआज राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष पर YOUNG INDIA RUN कार्यक्रम के तहत मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया, जिसमें पूरे जिले भर से कुल 156 युवकों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया।

(marathon running) 5 किलोमीटर के इस मैराथन में एकलव्य खेल परिसर जावंगा के धुरली पंचायत के बालक विपाल कर्मा ने प्रथम स्थान एवं द्वितीय स्थान अनिल तामो व तृतीय स्थान मनीष कुडामी ने प्राप्त किया। ये तिनों ही एकलव्य खेल परिसर के बालक हैं।

प्रथम पुरस्कार 5100/- सुनिता भास्कर जनपद अध्यक्ष व रामू नेताम जिला पंचायत सदस्य, द्वितीय पुरस्कार 3100/- कुलदीप ठाकुर, तृतीय पुरस्कार 2100/- श्रीमती पायल गुप्ता नगर पालिका अध्यक्ष, एवं तिनों ‌विजेताओं को एक एक ट्राफी मुकेश शर्मा जिला उपाध्यक्ष भाजपा द्वारा पुरस्कृत किया गया साथ ही 10 अन्य विजेताओं को भी सांत्वना पुरस्कार दिया गया।

भाजपा जिला अध्यक्ष चैतराम अट्टामी जी ने सभी प्रतिभागियों को युवा दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमें विवेकानंद जी के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए व हमारा मैराथन कराने का उद्देश्य यही था कि युवा खेल के प्रति जागरूक हों, स्वस्थ रहें व अपने जीवन को भी एक मैराथन समझ कर जीवन में लगातार आगे बढ़ते हुए सदैव जीवन के हर कसौटी को जितने का प्रयास करें।

(marathon running) इस कार्यक्रम में मुख्य रूप में भाजपा प्रदेश मंत्री ओजस्वी मंडावी, भाजपा जिला अध्यक्ष चैतराम अट्टामी, अभिमन्यु सोनी, कमला विनय नाग, मुकेश शर्मा, सुनिता भास्कर, पायल गुप्ता, कुलदीप ठाकुर, रामू नेताम, दीपक बाजपाई, नंदलाल मुडामी, जयदयाल नागेश, श्रवण कडती,खिरेन्द्र ठाकुर, , लता मरकाम,रूपन मंडल, टिनु साहु, किर्ति ठाकुर, सुमित भदोरिया, सुश्री लक्ष्मी यादव, राघवेंद्र , कृष्ण कांत,अभिषेक राठौर, लक्ष्मी नाथ यादव, राजा शर्मा, अरविंद कुंजाम,राज तिलक, अजय अवस्थी, गौतम भाटी, निखिल नाग, नंदलाल यादव,बृजेश, राहुल पाल ,हितेश, दीपेश, अमित, चंद्रशेखर, वेणु शंकर , नरेंद्र ,सुमेंद्र, नेपाल, विनोद, रानबर्ग, निमाई, मयंक इत्यादि युवा मोर्चा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU