You are currently viewing Accident मारागाव स्कूल पढऩे जा रहे बच्चे का मोटरसाइकिल दुर्घटना में मौत
Accident मारागाव स्कूल पढऩे जा रहे बच्चे का मोटरसाइकिल दुर्घटना में मौत

Accident मारागाव स्कूल पढऩे जा रहे बच्चे का मोटरसाइकिल दुर्घटना में मौत

Accident स्कूली बच्चे की मौत

Accident गरियाबंद । जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर बम्हनी गाँव के समीप मोटरसाइकिल दुर्घटना में एक स्कूली बच्चे की मौत हो गई। Accident घटना के विषय मे मिली जानकारी के अनुसार गरियाबंद डाकबंगला निवासी 16 वर्षीय देवेंद्र ध्रुव मारागाव स्कूल पढऩे जा रहा था , उस दौरान बेनकुरा निवासी खिलेश्वर और उसके दो साथी तीनो एक मोटरसाइकिल में गरियाबंद बीज खरीदने आ रहे थे , तभी कोचेना मोड़ बम्हनी के पास दोनो मोटरसाइकिल के आपस मे भिड़ंत हो गई जिससे देवेंद्र को गम्भीर चोट लगी , वही अन्य तीनो मोटरसाइकिल सवार को मामूली चोट लगी ।

also read : Negotiate चौटाला खोलेंगे राज्यसभा चुनाव में खरीद फरोख्त के राज

घटना की जानकारी मिलते ही घायल देवेन्द्र को गरियाबंद जिला अस्पताल लेकर आए लेकिन अस्पताल पहुचने के पहले ही देवेंद्र की मौत हो चुकी थी।

 

जिसका आज पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के हवाले किया गया ।घटना की रिपोर्ट सिटीकोतवाली में दर्ज कर मर्ग अपराध 279 ,3 ,4 ए अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना किया जा रहा है ।

also read : https://jandhara24.com/news/105709/231-battalion-of-crpf-organized-tree-plantation-program-and-learned-this/

Leave a Reply