Staff Officers Federation : कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन की बैठक में लिए गए अनेक निर्णय

Staff Officers Federation :

Staff Officers Federation :  कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन की बैठक में लिए गए अनेक निर्णय

Staff Officers Federation :  सरायपाली :- छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन विकासखंड सरायपाली की एक विशेष बैठक शा.क.उच्च प्रा शाला सरायपाली में संयोजक चंद्रहास पात्र के निर्देशानुसार आहूत की गई। फेडरेशन के कोषाध्यक्ष अनिल पटेल व सचिव नेहरू चौधरी ने जानकारी देते हुवे बताया कि बैठक में विभिन्न समस्याओं को लेकर एक प्रतिनिधि मंडल बहुत जल्द ब्लॉक और जिला स्तर के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपेगी।कर्मचारियों के द्वारा ग्रीष्म अवकाश में किए गए कार्यों को अर्जित अवकाश में नियमानुसार परिवर्तित कर सर्विस बुक में संधारित करना।

 

सर्विस बुक की द्वितीय प्रति समस्त कर्मचारियों को प्रदान करना।इसके साथ ही साथ आगामी दिवस में होने वाले युक्ति युक्तकरण में शिक्षकों को पदांकित शाला से 8 किलोमीटर के अंदर ही पदांकित करना। समन्वयकों,दिव्यांको एवम् पति पत्नी को युक्तियुक्त करण से पृथक रखना। दिव्यांग कर्मचारीयों के लंबित एरियर्स का भुगतान, पति-पत्नी हाउस रेंट के लिए स्पष्ट दिशा निर्देश की मांग पर चर्चा हुई।इसके साथ ही बीआरसीसी की नियुक्ति नियमानुसार हो इस पर भी मंथन किया गया। मुख्यालय से 8 किलोमीटर से अधिक की यात्रा पर शासन द्वारा निर्धारित यात्रा भत्ता का प्रावधान भी सुनिश्चित किया जाए। भविष्य में कर्मचारी भवन के जीर्णोद्धार किए जाने की भी चर्चा की गई।

Korea Latest News : विभिन्न योजनाओं के तहत किसानों को बीज एवं आदान सामग्री वितरण

उक्त बैठक में भोलानाथ नायक सह संयोजक फेडरेशन,भोजराज पटेल अध्यक्ष तृ. व कर्मचारी संघ, किशोर रथ अध्यक्ष शिक्षक संघ,ललित साहू अध्यक्ष छ ग टीचर एसोसियेशन, लव कुमार पटेल अध्यक्ष संयुक्त शिक्षक संघ,चरण साहू जिलाध्यक्ष दिव्यांग संघ,केजुराम पटेल,सत्येंद्र प्रधान,दरस पटेल,राजाराम पटेल प्रदेश प्रवक्ता सहायक शिक्षक फेडरेशन आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU