स्त्री से लेकर पुष्पा-2 तक कई बड़े बजट की फिल्में रिलीज़,अगस्त में फिल्मों का महाक्लैश

अगस्त 2024 में कई फिल्मों का घमासान मुकाबला देखने को मिल रहा है। फिल्म स्त्री से लेकर पुष्पा -2.0 तक कई ऐसे फिल्मे है जो एक ही डेट को रिलीज होने का इंतजार कर रही है । इसमें बड़े कास्ट से लेकर बड़ी बजट की फिल्मों की लिस्ट है। वही बात करे स्त्री फिर से फिल्म की तो इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दी गई है। स्त्री फिर से फिल्म 15 अगस्त को रिलीज़ होने वाली है। इस फिल्म में श्रद्धा कपूर ,राज कुमार राव , अपारशक्ति खुराना व पंकज त्रिपाठी के साथ साथ पार्ट 2 में तमन्ना भाटिया भी रोल करते नज़र आएंगी।

 

मेकर्स ने फिल्म की अनाउंसमेंट करते हुए लिखा- इस स्वतंत्रता दिवस आ रही है स्त्री फिर से. 15 अगस्त 2024. आज से मुँज्या फिल्म के साथ – साथ स्त्री फिर से का टीजर देखने को मिल जाएगा। स्त्री का पहला पार्ट हॉरर व कॉमेडी से भरपूर देखने को मिला था। कम बजट की यह फिल्म 100 करोड़ कमाने में सफल रही थी। वही अजय देवगन की फिल्म सिंघम 2 भी अगस्त में रिलीज़ होने को तैयार है।

 

Sweet drinks : मीठी ड्रिंक्स की लालसा को नियंत्रित करने में मदद मिल सकती है ये टिप्स ,आइये जानें

 

अगस्त में कई फिल्म क्लैश होने के लिए तैयार है। जहां मेघा स्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा -2  15 अगस्त को रिलीज़ लिए बेक़रार बैठी है परंतु इसकी डेट आगे भी बढ़ सकती है। वही अगस्त का ये दिन फिल्मों का महाक्लैश का रहा है, क्योंकि इस दिन दो बड़े बजट की फिल्म रिलीज हैं। जहां अक्षय कुमार की फिल्म खेल खेल में , वही जॉन अब्राहम की बड़े बजट की फिल्म वेदा 15 अगस्त 2024 को रिलीज होने के लिए तैयार है।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU