Drains दुर्गंध और नालियों के पानी से बचना है तो भाटापारा मंडी रोड पर आवाजाही नहीं करें

Drains

राजकुमार मल

Drains सतर्कता वांछनीय है..नालियों का पानी और कचरा सड़क पर

Drains भाटापारा- प्रांगण का कचरा सड़क पर। संस्थानों और घरों का भी वेस्ट मैनेजमेंट रोड पर। यह मंडी रोड है। दुर्गंध और नालियों के पानी से बचना है, तो इस मार्ग पर आवाजाही नहीं करें तो ही श्रेष्ठ होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि शिकायतों का सुनना और हल करना छोड़ा जा चुका है।

Drains इसके पहले इसी मार्ग से थोड़ा हटकर कहिया तालाब से निकाली गई गाद परेशान कर चुकी है। न पालिका प्रशासन ने ध्यान दिया, न जनप्रतिनिधियों ने हल को लेकर रुचि दिखाई। जैसे-तैसे करके समय गुजारा गया।

Drains अब वह नालियां परेशानी की वजह बन रहीं हैं, जिसका बनाया जाना चालू हो चुका है। ऐसे में नालियों का पानी सड़क पर ही फैल रहा है या किनारे जमा हो रहा है। रही- सही कसर प्रांगण का वेस्ट पूरा कर रहा है, जिसे सड़क पर ही फेंका जा रहा है।

सावधानी वांछनीय

Drains फव्वारा चौक से बस स्टैंड जाने वाली मंडी रोड का निर्माण पूरा हो चुका है लेकिन नालियों को व्यवस्थित किया जाना शेष है। ऐसे में बनाए गए गड्ढों से होता हुआ, यह प्रदूषित पानी सड़क के किनारे ठहराव ले रहा है।

Bank
Bank रतलाम में बैैंक के मैनेजर और कैशियर लापता

कचरा प्रबंधन की स्थिति कैसी होगी ? इससे ही जानी जा सकती है कि घरों और संस्थानों का वेस्ट सड़क पर ही फेंका जा रहा है। इसलिए आवाजाही से पहले सतर्कता वांछनीय है।

मेरी मर्जी

Drains इस बात से इंकार नहीं है कि सड़क आपकी है लेकिन सुरक्षा और स्वच्छता की जिम्मेदारी का भी भान होना चाहिए लेकिन यह सिरे से गायब है। प्रांगण के भीतर का वेस्ट सड़क पर डाला जा रहा है। सहज ही जाना जा सकता है कि बारिश होने की स्थिति में यह वेस्ट बाहर की नालियों को किस तरह जाम करता होगा? लेकिन मेरी मर्जी की तर्ज पर काम हो रहा है।

also read : entitled 21वीं सदी में उस ऊंचाई को हासिल करेंगे जिसका भारत हकदार है : मोदी

यह भी चुप हैं

स्थानीय निकाय में चुने हुए जनप्रतिनिधि हैं। कृषि उपज मंडी में भी नई भारसाधक समिति ने पदभार ग्रहण कर लिया है, लेकिन बारिश के पहले दौर में ही जैसी अव्यवस्था सामने आ रही है, उसे लेकर यह सभी चुप हैं। ऐसी स्थितियों में नगरपालिका और कृषि उपज मंडी के अधिकारियों से राहत की उम्मीद करना व्यर्थ ही होगा। इसलिए इस मार्ग पर आवाजाही के दौरान सतर्कता जरूरी है।

also read : https://jandhara24.com/news/105577/controversial-statement-of-mirchi-baba-beheading-the-directors-of-the-film-kali-and-ashram/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU