(Manas Gaan Sammelan) दो दिवसीय सरस्वर मानस गान सम्मेलन में शामिल हुए जगजीत सिंह भाटिया

(Manas Gaan Sammelan)

(Manas Gaan Sammelan) मानस गान सम्मेलन का आयोजन

(Manas Gaan Sammelan) राजनांदगांव। खुज्जी विधानसभा घुपसाल (छुरिया) में दो दिवसीय मानस गान सम्मेलन का आयोजन किया गया। उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जगजीत सिंह भाटिया लक्की पूर्व प्रदेश मंत्री भाजयुमो शामिल हुए। वहीं अध्यक्षता महानंद खोब्रागढ़े सरपंच घुपसाल, विशेष अथिति दौलत पटेल, पूनम सिंग उईक उपस्थित थे।

(Manas Gaan Sammelan) इस अवसर पर भाटिया ने मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एवं ग्राम के सभी देवी-देवताओं की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।  भाटिया ने ग्राम के सभी देवी-देवताओं एवं मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का जयघोष किया।

(Manas Gaan Sammelan) इस अवसर पर भाटिया ने कहा कि आज हम आप सभी के लिए बहुत ही शानदार दिवस है, क्योंकि आज विद्या और ज्ञान की देवी मां सरस्वती का पूजन दिवस बसंत पंचमी है। साथ ही आज हमारे देश के लोकतंत्र का महापर्व गणतंत्र दिवस है।

इसलिए आज का दिन बहुत ही महत्वपूर्ण है। आज घुपसाल का ये पावन मंच एवं ग्राम त्रिवेणी संगम के रूप में है। माताओं-बहनों एवं पुरुष वर्ग मैं आप सभी से यही कहता हूं कि हम सभी को अपने जीवन में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की बातों को अनुसरण करते हुए सदैव सत्य के मार्ग भलमनसाहत की भावना को ध्यान में रखते हुए एक-दूसरे के सुख-दुख में शामिल होकर सहयोग कर अपने परिवार समाज, ग्राम के अंदर सदाचार के मार्ग पर चलने का रास्ता इक्तियार करते हुए समाज में धर्म और शिक्षा को बढ़ावा देते हुए सभी आत्मस्वलंबी बने और घुपसाल के समस्त सभी ग्रामीण सदैव आनंदमय, सुखमय जीवन-यापन करें, यही कामना और प्रार्थना भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम जी से करता हूं।

आप सभी ने पावन मानस मंच पर एवं अपने ग्राम में आतिथ्य दिया, उसके लिए आप सभी का ह्रदय से धन्यवाद।

उक्त कार्यक्रम में फागू राम पटेल, हेमंत कुमार सिन्हा, सेवा राम, अनंत कुमार सिन्हा, भजुन, देवसिंग पटेल, दशरथ नेताम, रेवाराम सिन्हा, देव कुमार, समुंद कुमार, राजेश कुमार, शिव कुमार, दुर्योधन मंडावी, नीलेंद्र कुमार, भोला राम, रोहित कुमार, श्याम लाल, निरंजन साहू, मां शीतला मानस प्रचार समिति के सदस्य एवं घुपसाल के समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU