(Manas Gaan Sammelan) सल्हईटोला में मानस गान सम्मेलन के समापन समारोह में पहुंचे जगजीत सिंह भाटिया

(Manas Gaan Sammelan)

(Manas Gaan Sammelan) सल्हईटोला में मानस गान सम्मेलन के समापन समारोह में पहुंचे जगजीत सिंह भाटिया

(Manas Gaan Sammelan) राजनांदगांव। खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सल्हईटोला (साल्हे) में दो दिवसीय मानस गान सम्मेलन का आयोजन किया गया। समापन में मुख्य अतिथि के रूप में जगजीत सिंह भाटिया लक्की पूर्व प्रदेश मंत्री भाजयुमो, अध्यक्षता संतरी बाई सरपंच, विशेष अथिति दयाल दास साहू, भुवन साहू, कांता साहू युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष छुरिया पहुंचे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए  भाटिया ने कहा, जब किसी ग्राम में किसी भी प्रकार का आयोजन होता है, तो उस ग्राम के समस्त व्यक्ति और पूरा समाज एक स्थान पर आकर उस आयोजन को आयोजित करने वाले गांव के ही समिति को पूर्णरूपेण सहयोग करते है, इससे गांव की एकता प्रदर्शित होती है, और आपसी संबंध मजबूत होते है।

(Manas Gaan Sammelan) मानस गान सम्मेलन के माध्यम से अलग-अलग समितियां सरल और सुगम तरीके से श्री रामायण जी के बारे में हमे बताते है, जिसे हमें अपने जीवन में उतारकर कुसंगती से बच कर सदैव नेकी के मार्ग पर चलना चाहिए, जिस तरह से समितियां यहां आकर प्रस्तुति देती है, उस समिति के सदस्य जीवन-यापन करने के लिए अपने-अपने स्तर पर रोजी-रोजगार करते है, इसे देख कर आप हम सभी को यह प्रेरणा मिलती है कि हमें अपने जीवन में प्रतिदिन कुछ समय निकाल कर अपने और अपने आसपास के लोगो के साथ मिल कर धर्म के लिए समय देते हुए, जो हमसे हो सके, वो धार्मिक कार्य अपने अपने स्तर पर करने चाहिए।

(Manas Gaan Sammelan) आप सभी ने अपने ग्राम में बुलाया, मान, स्नेह और आशीर्वाद दिया, उसके लिए आप सभी बड़े-बुजुर्गो को मेरा प्रणाम, युवा साथियों को जय श्रीराम और मैं प्रभु श्री राम जी से यही कामना और प्रार्थना करता हूं इस ग्राम के लोग सदा स्वस्थ, मस्त और आनंदित रहे।

उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ग्वाल सिंग भालेकर, सरजू पटेल, गवतरीह निषाद, कमल पिस्दा, राम प्रसाद साहू, चम्मन लाल साहू, इंदल साहू, यश लाल साहू, अनिल पटेल, सुरेश साहू, देवलु पटेल, अंगद राम साहू, सुनिता बाई, रविन्द्र कुमार, देवहारे, शेष कुमार निषाद, आत्मराम पटेल, गैंदूराम पटेल, बुधियार निषाद, सुभे राम साहू, जय मां सरस्वती मानस प्रचार समिति के सदस्य एवं सल्हईटोला साल्हे के समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU