Makeup Tips : अगर आपको भी नहीं पसंद है मेकअप, तो अपनाएं ये टिप्स

Makeup Tips : अगर आपको भी नहीं पसंद है मेकअप, तो अपनाएं ये टिप्स

Makeup Tips : अगर आपको भी नहीं पसंद है मेकअप, तो अपनाएं ये टिप्स

 

Makeup Tips : गैर-यात्रा मेकअप को और अधिक प्राकृतिक बनाने का एक तरीका है। वह है मुझे यकीन है कि आपने भी इसका इस्तेमाल किया होगा, लेकिन आप शायद बोर हो गए होंगे। आपको बता दें कि इस तरह के मेकअप यानी बिना सफर के चेहरे पर कुछ खास नजर नहीं आता है।

Makeup Tips : अगर आपको भी नहीं पसंद है मेकअप, तो अपनाएं ये टिप्स
Makeup Tips : अगर आपको भी नहीं पसंद है मेकअप, तो अपनाएं ये टिप्स

Subhash Chandra Bose Jayanti : जिस व्यक्ति के अंदर ‘सनक’ नहीं होती वो…’, इन विचारों से करें सुभाष चंद्र बोस को याद

Makeup Tips : इसका स्वरूप भी मैट के बजाय थोड़ा पारभासी या चमकदार होता है। नॉन-टूरिंग आपको एक नेचुरल फ्रेश और डेवी लुक देगा। जो ज्यादा अजीब नहीं लगता। इसके लिए आप भी इस्तेमाल कर सकते हैं-

* चेहरा धोने के बाद आप चाहें तो बिना मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल किए ऐसा प्राइमर लगाएं जो आपकी त्वचा के प्रकार को ध्यान में रखे। ऐसा प्राइमर न लगाएं जो पूरी तरह से मैट दिखे। ऐसा प्राइमर लेना बेहतर है जो थोड़ा गीला या चमकदार हो। बहुत अधिक प्राइमर लगाने के बजाय, अपने मेकअप के लिए सही आधार बनाने के लिए पर्याप्त प्राइमर लगाएं।

https://www.jandhara24.com/news/139040/where-40-pigs-died-due-to-mysterious-disease/

इस तरह का मेकअप बहुत नेचुरल दिखना चाहिए, इसलिए फाउंडेशन न लगाएं। फाउंडेशन की जगह आप टिंटेड मॉइश्चराइजर या अपनी पसंदीदा बीबी क्रीम का इस्तेमाल कर सकती हैं। वैसे तो आपको अपने मेकअप को हल्का दिखाने के लिए कंसीलर भी नहीं लगाना चाहिए। लेकिन अगर आपके चेहरे पर दाग-धब्बे हैं तो आप थोड़ा कंसीलर इस्तेमाल कर सकती हैं।

Makeup Tips : अगर आपको भी नहीं पसंद है मेकअप, तो अपनाएं ये टिप्स
Makeup Tips : अगर आपको भी नहीं पसंद है मेकअप, तो अपनाएं ये टिप्स

* अंत में, आपको कुछ हाइलाइटिंग करने की ज़रूरत है। ब्यूटी स्टोर्स में आज कई हाइलाइटर्स उपलब्ध हैं। बस अपनी पसंद और स्किन टोन के अनुसार कुछ चुनें। साथ ही अपनी त्वचा के प्रकार (शुष्क या तैलीय) के अनुसार पाउडर या लिक्विड बेसिक कॉस्मेटिक्स खरीदें। चीकबोन्स, आइब्रो के निचले हिस्से, आइब्रो (आइब्रो के नीचे की हड्डी) को हाइलाइट करने के लिए ब्रश का इस्तेमाल करें।

जिन लोगों को अपने चेहरे को मेकअप से रंगना पसंद नहीं है उनके लिए टूर न करना किसी तोहफे से कम नहीं है। इस तकनीक से आप हर दिन मेकअप लगा सकती हैं। इसके बिना भी यह पेंटिंग की तरह दिखती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU