Maharashtra Gondia News : पेट दर्द से परेशान बच्ची बार-बार उल्टी कर रही थी, एक्स-रे रिपोर्ट देख डॉक्टर रह गए भौचक्के

Maharashtra Gondia News : पेट दर्द से परेशान बच्ची बार-बार उल्टी कर रही थी, एक्स-रे रिपोर्ट देख डॉक्टर रह गए भौचक्के

Maharashtra Gondia News : पेट दर्द से परेशान बच्ची बार-बार उल्टी कर रही थी, एक्स-रे रिपोर्ट देख डॉक्टर रह गए भौचक्के

Maharashtra Gondia News : दुनियाभर से कई चौंकाने वाले मामले सामने आते रहते हैं। अब जो मामला सामने आया है वह महाराष्ट्र के गोंदिया का है. जी हां, यहां एक लड़की के पेट में बहुत दर्द होता था

Foundation Day Of BSF : आज बीएसएफ का स्थापना दिवस, पीएम मोदी ने सभी वीर जवानों को दी बधाई

Maharashtra Gondia News :और उसे बार-बार उल्टियां हो रही थीं। यह सब देख हारकर उसके माता-पिता उसे डॉक्टर के पास ले गए। यहां एक्स-रे में समझ आया कि कुछ बहुत गड़बड़ है।

उसके बाद सर्जरी की गई और डॉक्टर भी दंग रह गए। दरअसल, दस साल की बच्ची के पेट में आधा किलो बाल पाए गए। जी हां, आपको यह सुनकर यकीन नहीं हो रहा होगा

लेकिन यह सच है। इस मामले में मिली जानकारी के मुताबिक बाल रोग विशेषज्ञ ने घंटों तक पेट की सर्जरी कर बच्ची की जान बचाई है. पेट से आधा किलो बाल निकालने में करीब तीन घंटे की मेहनत लगी।

बताया जा रहा है कि डॉक्टरों ने तीन घंटे तक चली सर्जरी के दौरान बच्ची के पेट से सारे बाल निकाल दिए.

https://jandhara24.com/news/129534/bhanupratappur-by-election-bjp-state-president-will-address-meetings-today/

इस पूरे मामले में मिली जानकारी के मुताबिक गोंदिया जिले के तिरोदा तालुका की 10 साल की बच्ची को तीन दिन से भूख नहीं लग रही थी. ऐसे में पेट में दर्द हो रहा था

और उल्टी भी हो रही थी. हालाँकि, उसके बाद उसके पिता ने उसे तिरोडा के बाल रोग विशेषज्ञों के पास भेज दिया। उसके बाद डॉक्टरों ने सोनोग्राफी कराने को कहा।

हालांकि सोनोग्राफी रिपोर्ट में पेट में कुछ और ही दिखा और इसके बाद बच्ची के पिता अपनी बेटी को गोंदिया ले आए और यहां द्वारका मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में पीडियाट्रिक सर्जन डॉ. विभु शर्मा को दिखाया.

सर्जरी सफलतापूर्वक पूरी हुई, आधा किलो बाल निकाले गए, जिसके बाद डॉक्टर शर्मा ने बच्ची की जांच की. साथ ही उनके पेट का सीटी स्कैन कराने की सलाह दी।

इस सीटी स्कैन के दौरान बालों का एक गुच्छा पेट में उलझा हुआ दिखा। उसके बाद डॉक्टर ने बच्ची के पिता से बात की तो पिता ने बताया कि जब वह बहुत छोटी थी तो बाल खाती थी.

लेकिन अब उन्होंने ऐसा करना बंद कर दिया है. इसके बाद डॉक्टर ने लड़की के पिता से कहा कि उसकी तत्काल सर्जरी जरूरी है.

साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सर्जरी के दौरान बच्ची की जान भी जा सकती है. जब लड़की के पिता और रिश्तेदारों ने सहमति दी तो लड़की के पेट की सर्जरी शुरू हुई

और उसके पेट से आधा किलो बाल निकाले गए. फिलहाल अस्पताल में बच्ची की तबीयत में सुधार हो रहा है।

9 thoughts on “Maharashtra Gondia News : पेट दर्द से परेशान बच्ची बार-बार उल्टी कर रही थी, एक्स-रे रिपोर्ट देख डॉक्टर रह गए भौचक्के”

  1. Pingback: Deepika Launched Face Cream : दीपिका ने लॉन्च की फेस क्रीम, कीमत

  2. Pingback: New Year 2023 : नए साल से पहले घर में ले आएं ये 7 चीजें, होगी बरकत ही

  3. Pingback: Drishyam 2 Box Office Collection : बॉक्स ऑफिस पर 'दृश्यम 2'

  4. Pingback: World AIDS Day 2022 : रायपुर में बना दुनिया का सबसे बड़ा लाल रिबन,

  5. Pingback: Niyog Sadhana : जानिए नियोग साधना का अर्थ और महत्व, इस प्रथा का

  6. Pingback: Jobs in AIIMS : एम्स में भी कर सकते हैं इस पद के लिए आवेदन,

  7. Pingback: 100 Units Free Electricity : आधार से जोड़ें कनेक्शन, 100 यूनिट तक

  8. Pingback: Nia Sharma Hot Look : किलर लुक्स से घायल करती हैं और स्टाइल से

  9. Pingback: CG Latest News : स्कूलों की टाइमिंग बदली, इन दो जिलों के

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU