Maharaj Yuvaraj Ramanuj Pandey : काशीबहाल तहसील परमगढ़ में महाराज युवराज रामानुज पाण्डेय जी से अभद्र व्यवहार के संबंध में….
पुलिस अधीक्षक महोदय, जिला गरियाबंद उड़िसा कालाहाण्डी के ग्राम काशीबहाल तहसील परमगढ़ में महाराज युवराज रामानुज पाण्डेय जी से अभद्र व्यवहार के संबंध में।
Also read :Ghar Ghar Tiranga : तिरंगे पर तकरार…..?
विषय : महोदय, सादर निवेदन है कि हमारे गरियाबंद जिले के प्रतिष्ठित भगवताचार्य महाराज युवराज रामानुज पाण्डेय जगन्नाथ मंदिर अमलीपदर जो सदैव धर्मप्रचार प्रसार में लगे रहते उनके अनुयायी देवभोग, मैनपुर सहित पुरे जिले में है एवं धर्म कार्य एवं हिन्दू समाज के पुज्यनीय संत है।
जो कि प्रत्येक वर्ष सावन माह में जगन्नाथ पुरी धाम जाते है। इसी परिप्रेक्ष्य में महाराज जी दिनांक 30/07/2022 को रात 10 बजे भजन किर्तन करते हुये उनको अमलीपदर से उनके अनुयायियों के साथ विदा किया गया।

जो कि अपने भक्तों के साथ उडिसा के रास्ते काशीबहाल गांव पहुंचे तो कुछ ग्रामीण दारू पीकर महराज जी को रोक लिया महाराज जी अपना परिचय बताते रहे फिर भी उनके साथ अभद्र बात कर उनकी बैग की तलाशी ली गई।
महोदय घटित राष्ट्रीय मार्ग में घटना के समय पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे परंतु उनके द्वारा भी किसी प्रकार का बीच बचाव नहीं किया गया।

महोदय ज्ञात हो कि ठीक इसी प्रकार की घटना महाराष्ट्र के पालघर में 02 साधुओं के साथ भी हुई थी। महोदय इस घटना से समस्त हिन्दु समाज की भावना आहत हुई है उनके अनुयायियों में आकोश व्याप्त है।
इस जघन्य घटना का विश्व हिन्दु परिषद् जिला गरियाबंद घोर निंदा करता है और जिन्होने भी इस घटना में महाराज की के साथ अभद्र व्यवहार किया है

उनके विरूद्ध कठोर कार्यावाही की मांग विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल जिला गरियाबंद करता है। महोदय से निवेदन है
कि इस जघन्य घटना के आरोपियों के उपर कठोर कार्यवाही कर हिन्दू समाज के संत को उनका सम्मान वापस दिलाया जाये। जिलाध्यक्ष शिशुपाल सिंग राजपुत विश्व हिन्दू परिषद गरियाबंद