(spiritual)आध्यात्मिक सेवा संस्थान छत्तीसगढ़ के द्वारा व्यास पूर्णिमा पर भव्य शोभा यात्रा

(spiritual)

(spiritual) गुरु पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन

magnificent
magnificent गुरु पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन

(spiritual) सक्ती। (spiritual) भागवत प्रवाह आध्यात्मिक सेवा संस्थान छत्तीसगढ़ के द्वारा व्यास पूर्णिमा पर भव्य शोभा यात्रा के साथ गुरु पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन किया गया जा रहा है।

(spiritual) इस अवसर पर नगर की अधिष्ठात्री देवी मां महामाई मंदिर से शोभा यात्रा प्रारंभ होकर आयोजन स्थल हटरी धर्मशाला में विसर्जित होगी।

(spiritual) पश्चात महोत्सव के प्रथम सत्र में अभ्यागतों के द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया जावेगा। साथ ही महोत्सव में विद्यारंभ संस्कार, सक्रिय कार्यकर्ता सम्मान, युवा, नारी शक्ति, वरिष्ठ जन अभिनंदन, विशिष्ट अलंकरण समारोह आयोजित है।

द्वितीय सत्र में गोविंद अभिषेक, व्यास पूजन, उद्बोधन व आशीर्वचन के साथ समापन पर भारत माता की आरती के साथ ही पर्यावरण सुरक्षा सामाजिक सरोकार के उद्देश्य से 500 आंवला पौधों का वितरण किया जाएगा।

ALSO READ : (Princely) ट्रांसपोर्ट नगर : काम की गति तेज नहीं किया तो धरोहर राशि होगी राजसात, महापौर ने दी ठेकेदार को चेतावनी

इस संबध में आचार्य निवास में आयोजित बैठक के बाद उक्त जानकारी देते हुए भागवत प्रवाह आध्यात्मिक सेवा संस्थान के संरक्षक चितरंजय पटेल ने बताया कि संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष आचार्य राजेंद्र शर्मा व संयोजक आचार्य देवकृष्ण के सान्निध्य में दिनांक 13 जुलाई को हटरी धर्मशाला में प्रात: 10 बजे से आयोजित गुरु पूर्णिमा उत्सव को लेकर छत्तीसगढ़ के विभिन्न हिस्सों से भागवत प्रवाह के कार्यकर्ता उत्साहित हैं तथा काफी संख्या में भागवत प्रवाह के लोग इस आयोजन में शामिल होंगे।

ALSO READ : https://jandhara24.com/news/105724/bilaspur-child-killing-kalyugi-father-put-four-year-old-innocent-child-to-death/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU