magistrate ticket checking रायपुर से राजनांदगांव के बीच मजिस्ट्रेट टिकट चेकिंग, 323 यात्रियों से वसूला गया जुर्माना

magistrate ticket checking रायपुर से राजनांदगांव के बीच मजिस्ट्रेट टिकट चेकिंग, 323 यात्रियों से वसूला गया जुर्माना

रायपुर। magistrate ticket checking यात्रियों को ticket लेकर यात्रा करने हेतु जागरूक करने के उद्देश्य से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर मंडल के स्टेशनों पर रेलवे मजिस्ट्रेट ग्रिजेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में सहायक वाणिज्य प्रबंधक के साथ ticket चेकिंग अभियान चलाया गया।

इस अभियान में वाणिज्य निरीक्षक टीटीई, आरपीएफ स्टाफ एवं जीआरपी स्टाफ भी शामिल थे।

magistrate ticket checking इसमें 02 मेल एक्सप्रेस गाड़ियों गोंडवाना एक्सप्रेस एवं इंटरसिटी एक्सप्रेस मैं रायपुर से राजनंदगांव एवं राजनंदगांव से रायपुर के मध्य में चेकिंग की गई।

also read : Bhimsen Junction सेक्शन में दोहरीकरण कार्य से प्रभावित रहेगी कई ट्रेनें

इस मजिस्ट्रेट ticket चेकिंग अभियान में कुल 323 मामलों से 1,70,735/- रुपये बतौर जुर्माना वसूला गया।

also read : Indonesian Craftsmanship यूरोपीय देशों में होती है export

स्टेशनों पर सेक्शन 155 के तहत दिव्यांग डिब्बा, सेक्शन 162 के तहत महिला डिब्बा ,

सेक्शन 145 के तहत न्यूसेंस,सेक्शन 147 के तहत अनाधिकृत रूप से प्रवेश ,

सेक्शन144 के तहत अवैध वेंडिंग, सेक्शन 156 के तहत ट्रैन के पायदान पर यात्रा करना,

सेक्शन 141के तहत अनधिकृत रूप से चैन पुलिंग के सभी केसों से लगभग 125 मामलों से ₹50900 राजस्व प्राप्त हुआ !

रेल प्रशासन यात्रियों से आग्रह करता है कि वे यात्रा हेतु उचित ticket एवं रेल परिसर मंअ प्रवेश करने के पहले प्लेटफॉर्म ticket अवश्य खरीदें।

रेलगाड़ी एवं रेल परिसर को साफ सुथरा रखने में भी रेल प्रशासन को सहयोग प्रदान करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU