Magarlod latest news मनरेगा कार्यो में मजदूरों पर विभाग मेहरबान

Magarlod latest news

किसन लाल विश्वकर्मा

Magarlod latest news बिना निरीक्षण के ही हो जा रहा है अधूरा काम पूरा

 

Magarlod latest news  मगरलोड  !   ग्रामीण इलाकों में रहने वाले मजदूरों को काम दिलाने के उद्देश्य से महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना लागू की गई है। इस अधिनियम के तहत अलग-अलग कामों के लिए अलग-अलग नियम बनाए गए हैं। लेकिन जमीनी स्तर पर देखें तो इन नियमों का खुलेआम उल्लघंन किया जा रहा है। ये कहीं और नहीं बल्कि धमतरी जिले के मगरलोड क्षेत्र में ही दिख जाएगा।

दरअसल मगरलोड जनपद पंचायत के अंतर्गत कई ग्राम पंचायतों में अभी मनरेगा के काम चल रहे हैं। लेकिन इन नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है। मजदूर तो काम पर आ रहे हैं, लेकिन सही ढंग से काम नहीं कर रहे हैं।

Magarlod latest news जिस जगह पर गहरीकरण का काम चल रहा है, वहां निर्धारित नियमों और मापदंड़ों के आधार पर गहराई नहीं की जा रही है। इस संबंध में ना तो ग्राम पंचायत के जिम्मेदार जनप्रतिनिधि और नहीं जनपद के अधिकारी ध्यान दे रहे हैं ।
आलम तो यह हैं कि संबंधित अधिकारी निरीक्षण के लिए कार्य स्थल पर भी नहीं पहुंच पा रहे हैं ।

इतना ही नहीं अधिकारी उक्त काम को बिना देखें ही पूरा मान ले रहे हैं और मस्टररोल भी जारी कर दे रहे हैं। मजदूरों के खाते में मजदूरी राशि भी भेज दे रहे हैं।

इस संबंध में जब हमने कार्यक्रम अधिकारी भावेश से बात करने की कोशिश की तो, पल्ला झाड़ते हुए कहा,की मजदूरों में जागरूकता की कमी है, जिसके वजह से मापदंड के आधार पर कार्य नही करते है।

Magarlod latest news आगे कहा कि विवाद की स्थिति ना,बने जिसके वजह से अनदेखा करना पड़ता है। साथ ही आश्वासन देते हुए कहा,की तकनीकी सहायकों को निर्देश दिया गया है,की मजदूर मापदंड के आधार कार्य नही करते है,तो उसके कामो के आधार पर ही मूल्यांकन कर श्रमिकों की राशि मे कटौती किया जाये।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU