किसन लाल विस्वकर्मा
Magarlod Illegal Liquor शराब का पकड़ाया जखीरा
Magarlod Illegal Liquor मगरलोड़ ! लाख कोशिशों के बाद भी मगरलोड में अवैध शराब के मामले थमने का नाम नहीं ले रहा है। अलग-अलग इलाकों से लगातार ऐसे मामले सामने आ रहे हैं।
इसी बीच एक बार फिर एक बड़ा शराब का जखीरा पकड़ाया है। मगरलोड पुलिस ने पांडुका मार्ग में स्थित देशी शराब दुकान के सामने एक में बड़ी मात्रा में अवैध शराब बरामद किया है। इसके साथ ही आरोपी को भी धर दबोचा है।
Magarlod Illegal Liquor दरअसल, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति मगरलोड़ से पांडुका मार्ग में देशी शराब दुकान के सामने एक चार पहिया कार में बड़ी मात्रा में अवैध शराब बिक्री के लिए परिवहन कर रहा है।

जिसके बाद पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुचे और आरोपी के कब्जे से कुल 239 नग देशी पौवा मसाला व प्लेन जब्त किया गया।
Amari flowers अमारी के फूलों से बनेगा शरबत, जैम, जेली और चटनी भी…
Magarlod Illegal Liquor पुलिस ने बताया कि आरोपी का नाम लक्ष्मी नारायण मार्कण्डेय है, जो ग्राम लीलर का रहने वाला है। जिसके खिलाफ पुलिस ने 34(2)अपराध दर्ज कर जेल भेज दिया है।