Madhya Pradesh Pilgrimage मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना के तहत गुरुवार को पांच विशेष ट्रेन होंगी रवाना

Madhya Pradesh Pilgrimage

Madhya Pradesh Pilgrimage मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना के तहत गुरुवार को पांच विशेष ट्रेन होंगी रवाना

Madhya Pradesh Pilgrimage भोपाल !  मध्यप्रदेश में बुजुर्ग नागरिकों को तीर्थयात्रा कराने के उद्देश्य से प्रारंभ की गयी मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना के तहत गुरुवार को पांच विशेष ट्रेन रवाना होंगी, जिनके जरिए लगभग पांच हजार तीर्थयात्री यात्रा करेंगे।

Madhya Pradesh Pilgrimage आधिकारिक सूत्रों के अनुसार इन पांच विशेष ट्रेनों के जरिए 17 जिलों के पांच हजार तीर्थयात्री लगभग एक सप्ताह की यात्रा के दौरान कामख्यापीठ, रामेश्वर, अयोध्या वाराणसी, तिरुपति और पुरी की यात्रा कर वापस लौटेंगे। ये विशेष ट्रेन गुरुवार छह अक्टूबर को शिवपुरी, मुरैना, बैतूल, इंदौर और बालाघाट से रवाना होकर 11 अक्टूबर को वापस लौटेंगी।

Madhya Pradesh Pilgrimage सूत्रों ने बताया कि शिवपुरी से रवाना होने वाली ट्रेन में शिवपुरी, श्योपुर, गुना और अशोकनगर जिले के यात्री सवार हो सकेंगे और ये कामख्यापीठ के दर्शन करने जाएंगे। मुरैना से रवाना होने वाली ट्रेन में ग्वालियर और दतिया जिले के तीर्थयात्री सवार होकर रामेश्वरम जाएंगे। सीहोर, विदिशा और बैतूल जिले के यात्री अयोध्या और वाराणसी, उज्जैन, धार और इंदौर जिले के यात्री तिरुपति और डिंडौरी, मंडला, जबलपुर और बालाघाट जिले के तीर्थयात्री पुरी की यात्रा करेंगे।

Madhya Pradesh Pilgrimage मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य के वरिष्ठ नागरिकों को तीर्थयात्रा कराने के लिए कुछ वर्ष पहले यह योजना प्रारंभ की थी। कोरोना संकटकाल के दौरान यह प्रभावित हुयी थी, लेकिन कोरोना संकटकाल से निपटने के बाद इसे फिर से प्रारंभ किया गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU