Madhya Pradesh News Today खूनी ट्रक की चपेट में आने से छह की मौत, एक दर्जन घायल

Madhya Pradesh News Today

Madhya Pradesh News Today सड़क किनारे बस का इंतजार कर रहे थे लोग

Madhya Pradesh News Today रतलाम ! मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के बिलपाक थाना क्षेत्र में आज शाम एक ट्रक के अनियंत्रित हो जाने से सड़क किनारे खड़े लोग उसकी चपेट में आ गए, जिससे छह लोगों की मृत्यु हो गयी और लगभग एक दर्जन घायल हो गए।

Madhya Pradesh News Today पुलिस सूत्रों ने बताया कि यहां से लगभग 27 किलोमीटर दूर महू नीमच फोरलेन पर सातरुंडा फाटे के पास यह हादसा लगभग पांच बजे हुआ। बताया गया है कि रतलाम से इंदौर की ओर जा रहे ट्रक का टायर अचानक फूट गया। टायर फटने से ट्रक बेकाबू हो गया और सड़क किनारे बस का इंतजार कर रहे लोगों को ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया।

Madhya Pradesh News Today सभी मृतकों और घायलों को यहां जिला अस्पताल लाया गया। घायलों का उपचार भी प्रारंभ कर दिया गया है। कुछ घायलों की स्थिति काफी गंभीर है।

इस बीच ट्रकचालक को हिरासत में ले लिया गया है, हालाकि उसकी पहचान उजागर नहीं की गयी है। घटनास्थल से ट्रक को भी हटाकर फोरलेन पर यातायात फिर से प्रारंभ करा दिया गया है।

अस्पताल सूत्रों का कहना है कि पांच व्यक्तियों को मृत अवस्था में ही अस्पताल लाया गया था। मृतकों में चार की पहचान भरत, भंवरलाल, पारस और किरण के रूप में हुयी है। दो अन्य की पहचान शेष है। घायलों का बेहतर तरीके से इलाज किया जा रहा है। हादसे की सूचना मिलते ही कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी और पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU