(Madhya Pradesh Latest News) पत्नी के पार्षद चुनाव में हुए कर्ज के चलते बनाई थी बैंक लूटने की योजना

(Madhya Pradesh Latest News)

(Madhya Pradesh Latest News) कर्मचारियों की सजगता के चलते विफलता हाथ लगी

 

(Madhya Pradesh Latest News) खरगोन मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के भीकन गांव कस्बे में एक निजी बैंक लूट मामले में गिरफ्त में आए मुख्य आरोपी ने बताया है कि पत्नी के पार्षद चुनाव लड़ने में हुए कर्ज के चलते उसने बैंक लूटने की योजना बनाई थी। इस बीच आज एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।


  (Madhya Pradesh Latest News)  भीकनगांव के थाना प्रभारी सौरव बाथम ने बताया कि स्थानीय बस स्टैंड पर स्वर्ण पर लोन देने वाली फिनकेयर फाइनेंस बैंक में पिस्टल की नोंक पर लूट करने के प्रयास करने के मामले में गिरफ्त में आए मुख्य षड्यंत्र कर्ता व्यवसायी हेमंत राठौड़ ने बताया है कि उसकी पत्नी के पार्षद चुनाव लड़ने के दौरान हुए कर्ज के चलते उसने बैंक लूटने की योजना बनाई थी।


  (Madhya Pradesh Latest News)  हेमंत राठौड़ ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी सरला ने भीकनगांव नगर परिषद के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 5 में कांग्रेस के टिकट पर पार्षद का चुनाव लड़ा था, लेकिन हार गई थी।

इस दौरान उसके करीब 10 लाख 50 हजार रुपए खर्च हो गए थे। उसके उक्त निजी बैंक में तीन खाते थे और वहां नियमित आने जाने के चलते उसे पूरी जानकारी थी, इसलिए चुनावी खर्च के चलते हुए कर्ज की भरपाई के लिए उसने सुदीप गंगराड़े के साथ योजना बनाई। सुदीप गंगराड़े पर भी इंदौर में रहने के दौरान सट्टा खेलने के चलते 4 लाख 50 हजार रुपए का कर्ज हो गया था।


(Madhya Pradesh Latest News)  उनका तीसरा दोस्त अखिलेश कुशवाह भी बेरोजगार था, लेकिन वह अपने परिवार को बताता था कि उसका मुंबई में जॉब है। अखिलेश इंदौर में सुदीप गंगराड़े के साथ रहता था।


उन्होंने बताया कि आज एक अन्य आरोपी सोनू सोलंकी को गिरफ्तार कर लिया गया है। हेमंत ने सोनू के माध्यम से दोनों अवैध हथियार सुदीप गंगराड़े और अखिलेश कुशवाहा तक पहुंचाए थे और उसे भी बैंक लूटने की योजना के बारे में मालूम था।


(Madhya Pradesh Latest News)  उन्होंने बताया कि आज हेमंत राठौड़ कथा सोनू सोलंकी को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से हेमंत का 3 दिन का पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया है जबकि सोनू को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इस मामले में फरार अखिलेश को गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं।


गत 10 फरवरी को बुर्का पहने सुदीप गंगराड़े और अखिलेश ने दो पिस्तौल दिखाकर भीकन गांव के बस स्टैंड स्थित निजी बैंक में लूट का प्रयास किया था, लेकिन कर्मचारियों की सजगता के चलते विफलता हाथ लगी थी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU