Madhya Pradesh : हिंदू बच्चियों को हिजाब पहने दिखाए जाने के मामले में एसपी को जांच के निर्देश : गृह मंत्री

Madhya Pradesh :

Madhya Pradesh भोपाल !  मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने आज बताया कि दमोह के एक स्कूल पोस्टर में हिंदू बच्चियों को हिजाब पहने दिखाए जाने के मामले में पुलिस अधीक्षक को गहन जांच के निर्देश दिए हैं।

डॉ मिश्रा ने संवाददाताओं से चर्चा के दौरान बताया कि दमोह में स्थानीय गंगा जमुना स्कूल के पोस्टर में हिंदू बच्चियों को हिजाब में दिखाने के मामले की जांच जिला शिक्षा अधिकारी से करा ली गई है। इस जांच में बच्चियों के परिजन से इस तरह की कोई शिकायत नहीं आई है। इसके बाद भी मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक को पूरे मामले की गहन जांच के निर्देश दिए गए है।

वहीं इस मामले पर राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने भी संज्ञान लिया है। आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने ट्वीट करते हुए बताया कि स्कूल द्वारा हिंदू और अन्य ग़ैर मुस्लिम बच्चियों को स्कूल यूनीफ़ॉर्म के नाम पर जबरन बुर्का व हिजाब पहनाये जाने की शिकायत प्राप्त हुई है। इसका संज्ञान लिया जा रहा है एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए जा रहे हैं।

America : यूक्रेन को रूस के खिलाफ युद्ध करने का ‘लाइसेंस’ दे रहा अमेरिका

दमोह जिले के एक स्कूल द्वारा पिछले दिनों एक पोस्टर जारी किया गया था। इस पोस्टर में स्कूल के एमपी बोर्ड टॉपर बच्चों का उल्लेख था, जिसमें कई हिंदू लड़कियों को भी हिजाब पहने हुए दिखाया गया था। ये पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कुछ सामाजिक संगठनों ने इसकी शिकायत की, जिसके बाद ये मामला सुर्खियों में आया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU