You are currently viewing Students स्कूली छात्रों ने कर दी सहपाठी की पीट-पीटकर हत्या
Students स्कूली छात्रों ने कर दी सहपाठी की पीट-पीटकर हत्या

Students स्कूली छात्रों ने कर दी सहपाठी की पीट-पीटकर हत्या

Students खमतराई पुलिस ने स्कूली छात्रों के खिलाफ दर्ज किया हत्या का मामला

Students रायपुर। Students खमतराई थाना क्षेत्र के एक निजी स्कूल के छात्रों ने किसी बात को लेकर अपने ही सहपाठी की पीट-पीटकर हत्या कर दी। मामले में पुलिस ने हत्या का अपराध दर्ज कर जांच मेंं लिया है।

Students मिली जानकारी के अनुसार मृतक छात्र निजी स्कूल में 10 वीं का छात्र था। बताया जाता है कि किसी बात को लेकर उसके ही क्लास के बच्चों ने उससे विवाद कर मारपीट किया।

Students जिससे छात्र मोहन राजपूत गंभीर रूप से घायल हो गया था। परिजनों ने उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

also read : Sputum थूक पीने के लिए 42 लड़कियों को युवक ने उतारा मौत के घाट, पढ़िये पूरी खबर

मामले में खमतराई पुलिस ने स्कूली छात्रों के खिलाफ हत्या का अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।

also read : https://jandhara24.com/news/105973/world-population-day-2022-this-day-is-celebrated-to-make-aware-about-the-increasing-population/

 

Leave a Reply