Lovers and lovers got caught by the police : अपहरण एवं फिरौती की मांग की घटना का पर्दाफाश,देखिये VIDEO

Lovers and lovers got caught by the police :

Lovers and lovers got caught by the police :  अपहरण एवं फिरौती की मांग की घटना का पर्दाफाश, झूठी कहानी बनाकर परिवार से पैसा मांगने वाले प्रेमी – प्रेमिका चढ़े पुलिस के हत्थे

 

 

Lovers and lovers got caught by the police :  सक्ती। नाथ जलतारे चिस्दा निवासी ने थाना में शिकायत दर्ज कराया कि मेरी पुत्री अपने भाई के साथ चौपाटी आइ थी और उसका किसी ने अपहरण कर लिया है और मेरे लड़की के मोबाइल से 15 लाख रुपए फिरौती की मांग की जा रही है नहीं देने जान से मारकर बोरे में भरकर फेंकने की बात कह रहा है की सुचना पुलिस अधीक्षीका अंकिता शर्मा को मिला की दिनदहाड़े चौपाटी जैसे भीड़भाड़ इलाके से अपहरण की सूचना प्राप्त होते ही संवेदन शीलता एवं मानवता का परिचय देते हुए उन्होंने पुरी पुलिस टीम को युवती के खोजबीन के लिए चारों दिशा में लगा दिया गया क्योंकि मामला युवती का अपहरण का था अंकित शर्मा जब से शक्ति जिले का कार्यभार संभाली हैं  !

Lovers and lovers got caught by the police :  तब से लगातार अपराधियों पर नकल कशने के लिए हमेशा तत्पर रहती है और युवती की अपहरण की घटना सुनकर शीघ्र निर्णय लेते हुए जल्द से जल्द युवती को बरामद करने के लिए शक्ति जिला एवं अन्य जिलों की टीम को भी अपहृत युवती के खोजबीन के लिए लगा दी गई और स्वयं टीम की मॉनिटरिंग करती रही जिस पर युवती की अपहरण की घटना सामने आई और अपने प्रेमी के साथ बिलासपुर के होटल में रहने की बात जांच के दौरान मिलते ही 04 घंटे के अंदर सुरक्षित बरामद कर घटना का पर्दाफाश किया पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने बताया
नाथ जलतारे निवासी चिस्दा के द्वारा लिखित आवेदन पत्र थाना मे प्रस्तुत किया की उनकी लड़की अनुपमा जलतारे उम्र 26 साल जो ग्राम सराईपाली सक्ती में सी एच ओ के पद पर पदस्थ थी अपने भाई कालेश्वर के साथ सक्ती गई थी लगभग 07:30 बजे चौपाटी के पास से लापता हो गई थी रात लगभग 09:38 बजे अज्ञात व्यक्ति के द्वारा लड़की के मोबाईल से उसके भाई डेगम्बर को फोन कर 15 लाख रूपये फिरौती की मांग की गई थी नही देने पर जान से मारकर बोरी में भरकर फेंक देने की धमकी दी है जिस पर सायबर सेल प्रभारी एवं सक्ती पुलिस की 04 टीमों का गठन कर डिजिटल एवं मैनुवल आधार पर तलाश हेतु कोरबा, बिलासपुर, सक्ती रवाना किया गया तथा किसी भी तरह से सुरक्षित रूप से लड़की को बरामद करने का निर्देश दिया गया, जिसके आधार पर सक्ती पुलिस एवं बिलासपुर जिला पुलिस की मदद से मात्र 04 घण्टे के अंदर अपहृता अनुपमा जलतारे को उसके साथी महेद्र जांगड़े के साथ होटल स्वर्णभूमि देवनंदन नगर सरकंडा बिलासपुर से बरामद किया गया।

विवेचना दौरान पाया गया कि अपहृता अनुपमा जलतारे अपने साथी महेन्द्र जांगडे के साथ मिलकर दिनांक 27.06.2024 को लगातार मोबाईल से बात करके षडयंत्र पूर्वक महेन्द्र जांगडे को कोरबा से चौपाटी सक्ती के पास बुलाई और अपने छोटे भाई कालेश्वर को ठण्डा पानी लाने के बहाने भेज दी जब भाई वापस आया तो अनुपमा नही थी।

 

उसके भाई द्वारा फोन लगाने पर फ्लाइट मोड मे करके महेन्द्र जांगडे के नीला सफेद रंग के टी०व्ही०एस० अपाचे बाईक क्रमांक सी. जी 28 एल 0149 में बैठकर बाराद्वार होते हुये बिलासपुर चली गई, रात्रि करीब 09:38 बजे अनुपमा द्वारा अपने मोबाईल नम्बर से महेन्द्र जांगडे के माध्यम से अपने भाई डेगम्बर को फोन कर 15 लाख की फिरौती की मांग किया गया एवं दिनांक 28.06. 2024 के 11:00 बजे तक 15 लाख के व्यवस्था करके रखने एवं नही देने पर अनुपमा को मार देने की धमकी दिया गया एवं पैसा छोडने का समय 11:00 बजे बताना बोला गया।

डेगम्बर द्वारा महेन्द्र को फोन लगाने पर उसके मोबाईल में भी अपहरणकर्ता द्वारा पैसे की मांग करना बताया। दिनांक 28.06.2024 को पुनः अनुपमा के मोबाईल से महेन्द्र जांगडें द्वारा उसके भाई को डेगम्बर को पैसा नही देने पर मार कर बोरी में भेजने की बात किया गया तथा अनुपमा द्वारा भी अपने भाई को रोते हुये अपने आप को परेशान होने की बात की गई।

विवेचना दौरान इलेक्ट्रानिक डिजिटल एवं मैनुवल साक्ष्य के आधार पर पाया गया की महेन्द्र जांगडेऔर अनुपमा जलतारे एक साथ थे अनुपमा जानती थी कि उनके घर वाले 15 लाख की ब्यवस्था नही कर पायेंगे फिर एक दो दिन बाद महेंद्र जांगडे के साथ अपने घर आकर अपहरणकर्ताओ को महेंद्र जांगडे पैसा देकर उसे छुडवाया है अपने घरवालो की नजरो मे महेंद्र जांगडे को अपने लिए शादी के लिए उपयुक्त लड़का साबित करने के लिए अनुपमा द्वारा झुठी अपहरण एवं फिरौती मांगने की घटना की कहानी षड़यंत्र पूर्वक रचा गया।

Bollywood actress shraddha kapoor : कल्कि 2898 एडी में अमिताभ बच्चन के अभिनय की तारीफ

अपने साथी महेन्द्र जांगडे के माध्यम से 15 लाख की फिरौती मांगी गई। प्रकरण में धारा 120 (बी), 384 भादवि जोडी गई है। एवं दोनों को विधिवत गिरफ्तार अपहरण की घटना वाली बाइक युवती युवक का मोबाइल जप्ती कर दोनों के विरुद्ध पुलिस द्वारा कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU