Lord Shri Ram भगवान श्री राम हमारे आदर्श है पुर्व विधायक खिलावन साहू
Lord Shri Ram सक्ती। विधान सभा क्षेत्र के पूर्व विधायक डॉ.खिलावन ने सक्ती विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत सोनगूढा में अखण्ड नवधा रामायण के सप्तम दिवस में मुख्य अतिथि के रुप में शामिल होकर ग्रामवासियों व श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम का छत्तीसगढ़ के साथ संबंध को बताते हुए विस्तार से अवगत कराया।
इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य हरदयाल सिंह पटेल जी ने भी संबोधित किया ।
Lord Shri Ram कार्यक्रम में ग्राम पंचायत सोनगूढा के सरपंच लीलाधर सिंह राठौर, रामफल पटेल ,माखन पटेल, पंडित गिरिधर दुबे ,धरम पटेल, विश्राम पटेल, निर्भय यादव, बसंत सूर्या,शिव पटेल, रामजी पटेल, लंबोदर पटेल,लखन पटेल ,जागेश्वर पटेल ,महावीर राठौर,,कमल कंवर, राजू कंवर,केशरी सिंह कंवर, बुधवार कंवर, अजय राठौर आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।