Lord जगन्नाथ का आयुर्वेदिक पद्धति से उपचार
Lord महासमुंद। भक्तों के सहस्त्रधारा स्नान के बाद से बीमार हुए Lord जगन्नाथ का अब सेवायत आयुर्वेदिक पद्धति से उपचार कर रहे हैं। Lord को दवा स्वरूप काढ़ा के साथ ड्रायफ्रूट उन्हें भोग में अर्पित किया जा रहा है।
बीमार Lord जगन्नाथ भले ही अपने भक्तों को दर्शन नहीं दे रहे। लेकिन विश्राम कक्ष में दशमी से Lord जगन्नाथ की नियमित सेवा की जा रही है। श्रीराम जानकी मंदिर स्थित जगन्नाथ मंदिर में इन दिनों रथयात्रा महोत्सव की तैयारियां चल रही है।
also read : INDIAN TEEM के Captain Rohit Sharma CORONA पॉजिटिव
पंडित नारायण दास वैष्णव ने बताया कि भगवान के लिए दालचीनी, जावित्री, कालीमिर्च, लौंग, इलायची को उबालकर भगवान का काढ़ा तैयार करके उन्हें अर्पित किया जा रहा है। दशमी को दशमूलारिष्ट, एकादशी को अनार का काढ़े से उपचार किया गया। ये सारी सेवाएं स्कंद पुराण के उत्कल खंड में जो नियम बताए गए हैं, उसके अनुसार ही चलती हैं। आगामी 30 जून को भोर में भक्तों को भगवान के ललाट के दर्शन होंगे। बाद 1 जुलाई को पूर्ण स्वरुप के दर्शन होंगे।
8 क्विंटल का बनेगा गजा मूंग प्रसाद

मंदिर समिति के अध्यक्ष विरेन्द्र चंद्राकर ने बताया कि हर बार की तरह इस बार भी 8 क्विंटल गजा मूंग का प्रसाद भक्तों में वितरण के लिए तैयार किया जाएगा। इसमें चना, मूंग और गुड़ से प्रसाद तैयार किया जाएगा। इसके लिए रविवार को मंदिर समिति की बैठक है जिसमें रथयात्रा को लेकर तैयार के संबंध में चर्चा की जाएगी।
दो साल बाद शहर भ्रमण करेंगे भगवान
कोविडकाल के चलते पिछले दो सालों से शहर में रथयात्रा नहीं निकाली जा सकी है। कोरोना की वजह से दो सालों से रथयात्रा मंदिर परिसर में ही घुमाई जा रही थी। लेकिन इस बार भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा भक्तों को दर्शन देने रथ में बैठ शहर भ्रमण के लिए निकलेंगे।